Friday Releases: इस वीकेंड होगी एंटरटेनमेंट की भरमार! हिंदी और साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज हो रहीं रिलीज़

Friday Releases: इस वीकेंड होगी एंटरटेनमेंट की भरमार! हिंदी और साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज हो रहीं रिलीज़

नवंबर 2025 के तीसरे हफ्ते में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक मनोरंजन की भरमार दर्शकों के लिए तैयार है. इस वीकेंड मास्क, 120 बहादुर और बैंक ऑफ़ भाग्यलक्ष्मी जैसी फिल्मों की थिएटर रिलीज़ के साथ-साथ द फैमिली मैन सीज़न 3, बायसन, द बंगाल फाइल्स और होमबाउंड जैसे बहुप्रतीक्षित डिजिटल प्रीमियर भी लाइन में हैं. फ्राइडे, 21 नवंबर 2025 को आने वाली नई फिल्मों और ओटीटी रिलीज़ की पूरी लिस्ट यहां देखें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

120 Bahadur

120 बहादुर एक सैन्य एक्शन ड्रामा है जिसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसमें फरहान अख्तर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांग ला की लड़ाई में शहीद हुए 120 वीर सैनिकों को डेडिकेटेड है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Haunted – Ghosts Of The Past 3D

Haunted 3D: Ghosts Of The Past एक कॉमेडी एंटरटेनर है जिसे विक्रम भट्ट और मनीष पी. चव्हाण ने निर्देशित किया है. गौऱव बाजपेयी, मिमोह चक्रवर्ती, श्रुति प्रकाश और अन्य कलाकारों से सजी यह फिल्म डर और मज़ाक का दिलचस्प मिश्रण पेश करती है. यह 21 नवंबर को रिलीज़ होगी.

Mastiii 4

Mastiii 4 मशहूर मस्ती फ्रेंचाइज़ी की चौथी कड़ी है, जिसका निर्देशन मिलाप ज़वेरी ने किया है. इसमें आफ़ताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय दिखाई देंगे. इस बार कहानी में “रिवर्स मस्ती” का ट्विस्ट है, जहां पत्नियां भी रोमांचक खेल में शामिल होती हैं. फिल्म 21 नवंबर को थिएटर में दस्तक देगी.

The Family Man Season 3

The Family Man का तीसरा सीज़न श्रीकांत तिवारी को एक और खतरनाक मिशन पर ले जाता है, जिसमें एक्शन के साथ भावनात्मक उतार–चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे. दमदार कहानी और तीव्र रोमांच से भरपूर यह नया सीज़न 21 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

Homebound

Homebound एक इमोशनल ड्रामा है जिसमें पारिवारिक रिश्तों और अप्रत्याशित परिस्थितियों को संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है. दमदार एक्टिंग और गर्मजोशी से भरी कहानी इसे खास बनाते हैं. फिल्म 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

Ziddi Ishq

Ziddi Ishq एक रोमांटिक ड्रामा है जो प्यार, जिद और जटिल रिश्तों की गहराइयों को दिखाता है. इसमें तेज़ भावनाएं और बांधे रखने वाली कहानी का मेल है. यह सीरीज़ 21 नवंबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने लगेगी.

The Bengal Files

The Bengal Files एक राजनीतिक थ्रिलर है जो बंगाल के सामाजिक–राजनीतिक परिदृश्य से जुड़े संवेदनशील मुद्दों और छुपे सच को उजागर करने का प्रयास करती है. शानदार कहानी वाली यह सीरीज़ 21 नवंबर को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी.

Shades Of Life

Shades of Life एक एंथोलॉजी है जो ग्रामीण कहानियों और गहरी भावनाओं को सादगी और सच्चाई के साथ प्रस्तुत करती है. इसमें मानवीय रिश्तों और निजी यात्राओं को बेहद रियलिस्टिक अंदाज़ में दिखाया गया है. यह 21 नवंबर 2025 से मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम होगी.

Usiru

Usiru एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें तिल्लक, प्रिया हेगड़े और अपूर्वा नगर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. थिएटर रिलीज़ के दौरान फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब इसकी रोमांचक कहानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है. 21 नवंबर से यह Sun NXT पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई नई क्राइम ड्रामा, फ्लॉप फिल्म की ओटीटी पर आते ही पलटी किस्मत, बन गई मस्ट-वॉच

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo