ओटीटी पर आई नई क्राइम ड्रामा, फ्लॉप फिल्म की ओटीटी पर आते ही पलटी किस्मत, बन गई मस्ट-वॉच

ओटीटी पर आई नई क्राइम ड्रामा, फ्लॉप फिल्म की ओटीटी पर आते ही पलटी किस्मत, बन गई मस्ट-वॉच

नेटफ्लिक्स और जियो-हॉटस्टार की तरह अमेज़न प्राइम वीडियो भी आज डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है. हर हफ्ते यहां नई वेब सीरीज़ और दमदार थ्रिलर फिल्मों की रिलीज़ होती रहती है, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हाल ही में प्राइम वीडियो पर ऐसी ही एक फिल्म ने दस्तक दी है, जो थिएटर्स में रिलीज़ होने के बाद कमर्शियल तौर पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी. लेकिन ओटीटी पर आते ही इस फिल्म की किस्मत पलट गई है और दर्शक इसे ज़रूर देखने लायक बता रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर ये कौन सी फिल्म है जो इस समय सुर्खियां बटोर रही है.

प्राइम वीडियो पर धूम मचा रही ये फिल्म

जिस फिल्म का ज़िक्र किया जा रहा है, वह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ के समय एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन जैसे ही यह ओटीटी पर आई, दर्शकों का रुख इसके प्रति बदल गया और फिल्म को नई सफलता मिलने लगी.

कैसी है कहानी

करीब 2 घंटे 55 मिनट की यह कहानी दो जुड़वा भाइयों पर आधारित है, जिनमें से एक बेहद चालाक और शातिर है, जबकि दूसरा सरल और मासूम है. चालाक भाई की जिंदगी में एक खूबसूरत लड़की की एंट्री होती है और ये तीनों मिलकर एक गैंग बना लेते हैं. इसके बाद शहर में लगातार लूटपाट की घटनाएं शुरू होने लगती हैं. लेकिन उनकी इस दुनिया में अचानक एक बाहुबली जैसी ताकतवर शख्सियत एंट्री करती है और सब कुछ उलट-पुलट कर देती है.

फिल्म की कास्ट

इन तीनों की यह गैंग उस बाहुबली का मुकाबला कैसे करता है, यह जानने के लिए आपको निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची देखनी पड़ेगी, जिसे हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है. फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे, राधिका पंटो, मोनिका पंवार, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद ज़ीशान अयूब जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

IMDb रेटिंग भी बढ़िया

प्राइम वीडियो पर ‘निशानची’ की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी अच्छी IMDB रेटिंग भी है. फिल्म को 6.7/10 स्कोर मिला है, जिसे किसी भी फिल्म के लिए एक सॉलिड रेटिंग माना जाता है.

यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ की भी ‘बाप’ है 2 घंटे 15 मिनट की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, पूरे शहर में फैली दहशत, IMDb रेटिंग इतनी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo