बाप रे! फोन है या पत्थर..इस कंपनी ने लॉन्च किया मिलिटरी-ग्रेड मजबूती वाला फोन, 10 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें डिटेल्स

बाप रे! फोन है या पत्थर..इस कंपनी ने लॉन्च किया मिलिटरी-ग्रेड मजबूती वाला फोन, 10 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें डिटेल्स

HMD ने अपना नया Terra M स्मार्ट फीचर फोन पेश किया है, जिसे खास तौर पर उन प्रोफेशनलों के लिए डिजाइन किया गया है जो कठिन और खतरनाक वातावरण में काम करते हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स, सरकारी एजेंसियां, डिफेंस टीमें और बड़े एंटरप्राइज इसके प्राथमिक यूजर्स कैटेगरी माने जा रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने इसे अपनी HMD Secure लाइनअप का हिस्सा बताया है, जिसमें सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाले मोबाइल समाधान शामिल होते हैं. इससे पहले HMD Ivalo XE लॉन्च किया गया था, और Terra M उसी पोर्टफोलियो का विस्तार है. हालांकि, कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन HMD Secure सेल्स टीम से संपर्क करके संस्थाएं डिवाइस की कीमत और कॉन्फिगरेशन की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं.

Q1 2026 से उपलब्ध होगा Terra M

HMD का कहना है कि Terra M को बेहद कठोर वातावरण के लिए तैयार किया गया है और यह Q1 2026 में HMD Secure चैनलों और चुनिंदा पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा. कीमत, क्षेत्रवार उपलब्धता और अन्य विवरण कंपनी बाद में शेयर करेगी. यह भी माना जा रहा है कि विभिन्न देशों में उपलब्धता अलग-अलग हो सकती है.

मिलिटरी-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ उपलब्ध

Terra M की सबसे प्रमुख खासियत इसकी मजबूत डिजाइन है. फोन को MIL-STD-810H मिलिटरी-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है और यह IP68 + IP69K रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह डस्ट, पानी और उच्च प्रेशर वॉटर जेट्स से सुरक्षित है. HMD का दावा है कि Terra M 1.8 मीटर तक की गिरावट भी झेल सकता है.

डिवाइस में 2.8 इंच का टचस्क्रीन है, जो दस्ताने पहनकर भी काम करता है. इसमें प्रोग्रामेबल पुश-टू-टॉक की, इमरजेंसी की और तेज आवाज वाला स्पीकर दिया गया है, जिससे शोर भरे वातावरण में भी बातचीत आसान होती है.

कनेक्टिविटी में Terra M काफी व्यापक विकल्प देता है. यह 4G, VoLTE, VoWi-Fi, हॉटस्पॉट मोड, NFC, डुअल सिम, और eSIM सपोर्ट करता है. अंदर Qualcomm का Dragonwing QCM2290 चिपसेट है और यह एक कस्टम एंटरप्राइज-रेडी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

HMD ने खास तौर पर यह बताया है कि यह फोन बड़े पैमाने पर तैनाती के लिए बनाया गया है और इसमें MDM सपोर्ट मौजूद है. डिवाइस Zello, Threema, OsmAnd, Lyfo और SOTI MobiControl जैसी प्री-लोडेड एंटरप्राइज ऐप्स के साथ आता है, जिन्हें ग्राहक जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. कंपनी पांच साल के तिमाही सुरक्षा अपडेट प्रदान करेगी, जो इसकी स्थिरता और सुरक्षा को मजबूत बनाता है.

बैटरी की बात करें तो 2,510mAh बैटरी 10 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है, जो फील्ड-वर्कर्स के लिए एक उपयोगी फीचर है.

HMD ने मिशन-रेडी एक्सेसरीज भी तैयार की हैं. इसमें एक स्टैकेबल डॉक शामिल है जो एक ही केबल से 10 डिवाइस चार्ज कर सकता है. साथ में रग्ड बेल्ट-होल्स्टर भी दिया जाएगा. पूरी स्पेसिफिकेशन सूची HMD जनवरी 2026 में जारी करेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo