‘मेरा क्रोध’ वाले रवि तेजा की नई मूवी Mass Jathara की OTT रिलीज डेट लीक, जानें कब और कहां देख पाएंगे

‘मेरा क्रोध’ वाले रवि तेजा की नई मूवी Mass Jathara की OTT रिलीज डेट लीक, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Mass Jathara इस समय सिनेमाघरों में चल रही है और रवि तेजा के फैंस लगातार इसकी डिजिटल रिलीज को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. यह रवि तेजा की 75वीं फिल्म है और रिलीज के बाद से ही दर्शकों ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है. उनके साथ स्रीलिला भी इस फिल्म में नजर आती हैं. कहानी एक रेलवे पुलिसवाले के ईमानदार संघर्ष पर आधारित है जो एक ताकतवर राजनेता के झगड़े में उलझ जाता है. फिल्म थिएटर्स में ठीकठाक चल रही है, लेकिन अब दर्शकों की नजर इस बात पर है कि इसे घर बैठकर कब देखा जा सकेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Mass Jathara OTT रिलीज: कब और कहां देखने को मिलेगी?

इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार Mass Jathara की डिजिटल स्ट्रीमिंग का अधिकार Netflix इंडिया के लेने की संभावना है. कई रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि यह फिल्म नवंबर के तीसरे हफ्ते में Netflix पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि, अभी तक प्लेटफॉर्म या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

फिल्म की थिएटर रन अभी जारी है और अक्सर मेकर्स OTT प्रीमियर की घोषणा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुसार तय करते हैं. इस वजह से भी आधिकारिक तिथि का इंतजार बढ़ गया है.

कहानी और ट्रेलर

Mass Jathara में रवि तेजा एक Railway Cop की भूमिका निभाते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक बड़ी तस्करी का माल ट्रेन से निकलने वाला है, और ईमानदार पुलिसवाला इसे रोकने की कोशिश करता है. यहां उसका सामना अपराधियों के साथ-साथ स्थानीय ताकतवर नेताओं से भी हो जाता है.

फिल्म इस सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या वह अपनी ड्यूटी निभाते हुए तस्करी को रोक पाएगा या राजनीतिक दबाव उसके रास्ते में खड़ा रहेगा. कहानी एक मसाला-एक्शन फॉर्मेट में आगे बढ़ती है, जहां रवि तेजा की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.

Cast और Crew

निर्देशक: भानु भोगावरुपु

मुख्य कलाकार: रवि तेजा (Railway Police), स्रीलिला

विलेन: नवीन चंद्रा

फिल्म में कॉमर्शियल ड्रामा, एक्शन और राजनीति तीनों का मिश्रण देखने को मिलता है.

Reception

Mass Jathara का IMDb स्कोर फिलहाल 5.0/10 दिखाया जा रहा है. फिल्म को थिएटर में औसत प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन OTT रिलीज के बाद इसकी व्यूअरशिप बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo