Paytm ने तो मौज कर दी! अब छिपा सकेंगे कोई भी ट्रांजैक्शन, किसी को पता नहीं चलेगा, जान लीजिए इस्तेमाल का तरीका
अभी भारत में UPI ट्रांजैक्शन का दौर चल रहा है. बड़ा से बड़ा और छोटा से छोटा पेमेंट अमाउंट हम UPI से कर देते हैं. लेकिन, कई बार ऐसे ट्रांजैक्शन भी होते हैं, जिसको लेकर हम चाहते हैं कि उन्हें कोई न देखें. इसका सॉल्यूशन आ गया है. इससे आप किसी UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन को हाइड कर सकते हैं.
SurveyPaytm ने अपने ऐप में एक नया ऑप्शन जोड़ दिया है. इसका नाम Hide Payments है. डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ साथ कई लोग ऐसे डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं जो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शेयर होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Paytm ने यह फीचर लॉन्च किया है ताकि यूजर अपने कुछ खास पेमेंट्स को मुख्य हिस्ट्री से अलग सुरक्षित सेक्शन में रख सकें.
नया फीचर न तो ट्रांजैक्शन को डिलीट करता है और न ही उसमें बदलाव करता है. यह सिर्फ पेमेंट को मुख्य हिस्ट्री व्यू से हटाकर एक निजी सेक्शन में शिफ्ट करता है जिसे केवल PIN या बायोमेट्रिक के जरिए ही देखा जा सकता है. Paytm के अनुसार यह फीचर यूजर की मांग पर तैयार किया गया है और फिलहाल Paytm ही एकमात्र UPI ऐप है जो यह सुविधा देता है.
कैसे छिपाएं अपना पेमेंट?
Paytm के अंदर यह विकल्प Balance and History सेक्शन में मौजूद है. यहां किसी भी UPI ट्रांजैक्शन पर बाईं ओर स्वाइप करने पर Hide का विकल्प दिखाई देता है. इस पर टैप करते ही ऐप एक कन्फर्मेशन पूछता है और उसके बाद पेमेंट मुख्य हिस्ट्री से हटकर हाइड सेक्शन में चला जाता है.
छिपाया गया ट्रांजैक्शन न तो डिलीट होता है और न ही UPI रिकॉर्ड से हटता है. यह सिर्फ सामान्य यूजर्स की नजर से दूर सुरक्षित फोल्डर में स्टोर हो जाता है. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपनी निजी फाइनेंशियल जानकारी को शेयर डिवाइस पर सुरक्षित रखना चाहते हैं.
कैसे देखें Hidden Payments?
अगर किसी यूजर को अपने छिपे हुए पेमेंट देखने हों तो उन्हें Balance and History सेक्शन में मौजूद तीन डॉट मेन्यू पर टैप करना होगा. यहां View Hidden Payments का ऑप्शन मिलता है. ऐप यूजर से फोन PIN या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन मांगता है और फिर हाइड किए गए सभी पेमेंट दिखा देता है.
किसी भी एंट्री पर फिर से बाईं ओर स्वाइप करने पर Unhide का विकल्प आता है. इस पर टैप करते ही पेमेंट वापस मेन हिस्ट्री में लौट आता है. कंपनी ने दावा किया है कि यह प्रोसेस पूरी तरह सुरक्षित है और डेटा केवल यूजर के नियंत्रण में रहता है.
Paytm ने अपनी प्रेस नोट में बताया है कि यह फीचर नए ऐप अपडेट का हिस्सा है और इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. डिजिटल पेमेंट पारदर्शी होने के बावजूद गोपनीयता की जरूरत बढ़ रही है और Paytm के इस कदम से कई यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा का भरोसा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile