Lava Agni 4 लॉन्च से पहले कंपनी ने शुरू की अनोखी पहल, खरीदने से पहले घर बैठे चला पाएंगे फोन, जानें कैसे
Lava Mobiles अपने नए फ्लैगशिप Lava Agni 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है और इसके साथ ही कंपनी ने एक अनोखी पहल की घोषणा की है. यह पहल Demo at Home Campaign नाम से शुरू की गई है, जिसमें ग्राहक फोन के लॉन्च से पहले ही अपने घर पर Lava इंजीनियर से डिवाइस का पूरा डेमो प्राप्त कर सकते हैं. Lava का दावा है कि यह पहल स्मार्टफोन खरीदने के अनुभव को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए तैयार की गई है.
Surveyलॉन्च से पहले हैंड्स ऑन अनुभव देना भारत में एक दुर्लभ कदम है. कंपनी चाहती है कि ग्राहक फोन की डिजाइन, फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी को खुद महसूस करके समझें कि क्या यह फोन उनकी जरूरतों के मुताबिक है. आपको बता दें कि Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा.
Demo at Home Campaign कैसे काम करेगा
Lava Agni 4 डेमो कैंपेन 20 नवंबर से 24 नवंबर तक बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चलाया जाएगा. यह इनवाइट अनुभव है. इच्छुक ग्राहक एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. Lava कुछ चुनिंदा ग्राहकों का चयन करेगा और उनसे संपर्क कर घर पर डेमो की सुविधा प्रदान करेगा.
यह डेमो पूरी तरह बिना किसी बाध्यता के होगा. इसका मतलब है कि ग्राहक डेमो देखने के बाद फोन खरीदने के लिए बाध्य नहीं होंगे. Lava का कहना है कि यह सुविधा Agni 4 Elite Pass का हिस्सा है और इसका उद्देश्य फोन के वास्तविक उपयोग अनुभव को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाना है.
एक Lava इंजीनियर ग्राहक के घर जाकर फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर का पूरा वॉकथ्रू देगा. इससे ग्राहक आसानी से यह निर्णय ले पाएंगे कि फोन उनके लिए सही विकल्प है या नहीं.
Lava Agni 4 की संभावित कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार Lava Agni 4 की कीमत भारत में 30,000 रुपये के अंदर हो सकती है. यह अपने प्राइस सेगमेंट में एक प्रीमियम विकल्प बन सकता है. Lava Agni 4 में 6.67 inch AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 1.5K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है. यह स्क्रीन मीडिया देखने और गेमिंग दोनों के लिए बेहतर अनुभव देगी.
फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर चल सकता है. इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage मिलने की संभावना है. यह सेटअप तेज ऐप लोडिंग और स्मूथ मल्टीटास्किंग में मदद करेगा.
डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसमें OIS सपोर्ट हो सकता है. इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा जोड़ा जा सकता है. फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो वीडियो कॉलिंग और फोटो क्वालिटी दोनों को बेहतर बनाएगा.
फोन में USB 3.2, Wi Fi 6E और IR ब्लास्टर मिलने की बात सामने आई है. बैटरी 5,000mAh की हो सकती है, जिसमें 66W fast charging का सपोर्ट होगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile