बराक ओबामा, Elon Musk जैसे लोगों का ट्विटर अकाउंट किया था हैक, अब कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला, Bitcoin में करनी होगी भरपाई
ब्रिटेन की Crown Prosecution Service यानी CPS ने 2020 के हाई प्रोफाइल Twitter हैक मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. CPS ने ब्रिटिश नागरिक Joseph James O’Connor के पास मौजूद करीब £4.1 Million यानी लगभग $5.40 मिलियन मूल्य की Bitcoin और अन्य क्रिप्टो संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. यह पूरी कार्रवाई एक सिविल रिकवरी ऑर्डर के तहत हुई है, जिसमें अपराध से कमाई गई संपत्ति को जब्त किया जाता है, चाहे दोषी का ट्रायल UK में हुआ हो या नहीं.
Surveyआपको बता दें कि Joseph O’Connor को ऑनलाइन “PlugwalkJoe” के नाम से जाना जाता है. वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने जुलाई 2020 में Twitter के कई बड़े अकाउंट हैक कर लिए थे. यह हमला इतना बड़ा था कि Twitter को कुछ समय के लिए वेरिफाइड अकाउंट्स पर पोस्टिंग रोकनी पड़ी थी. इस हैक का शिकार Barack Obama, Joe Biden, Elon Musk, Bill Gates, Kim Kardashian और Warren Buffett जैसे बड़े नाम बने थे.
कैसे हुआ था Twitter हैक?
जांच से पता चला कि O’Connor और उसके साथियों ने SIM-swapping और सोशल इंजीनियरिंग के जरिए Twitter के इंटरनल सिस्टम तक पहुंच बनाई. इसके बाद उन्होंने VIP अकाउंट्स से ऐसे झूठे मैसेज पोस्ट किए जिनमें लोगों को Bitcoin भेजने के लिए कहा गया था. कुछ ही घंटों में वे $100,000 से ज्यादा की Bitcoin जमा करने में सफल रहे.
इसके अलावा O’Connor पर कई और गंभीर आरोप लगे थे. कोर्ट फाइलिंग के मुताबिक, उसने निजी मैसेज तक पहुंच बनाई, पीड़ितों को धमकाया, और कुछ पब्लिक फिगर्स को ब्लैकमेल तक किया. US कोर्ट में उसकी दोषी स्वीकारोक्ति में SIM-swap अपराध और क्रिप्टो चोरी भी शामिल थी.
अमेरिका में सजा और UK की नई कार्रवाई
O’Connor को 2021 में स्पेन में गिरफ्तार किया गया था. बाद में स्पेनिश हाई कोर्ट ने तय किया कि केस अमेरिका में सुना जाएगा क्योंकि ज्यादातर सबूत और पीड़ित वहीं थे. 2023 में O’Connor को US में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई. उसकी सजा में $794,000 की जब्ती और अतिरिक्त मुआवजा भी शामिल था.
अब UK ने भी दावा किया है कि O’Connor के पास अधिकांश क्रिप्टो संपत्ति ब्रिटिश अधिकार क्षेत्र में आती है और इसलिए उन्हें जब्त किया जाएगा. CPS के अनुसार, एक कोर्ट-नियुक्त ट्रस्टी इन Bitcoin और अन्य क्रिप्टो एसेट्स को बेचकर रकम वसूल करेगा.
CPS ने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने करीब £478 Million अवैध संपत्ति जब्त कर पीड़ितों को वापस दिलाई है. इस मामले में भी लक्ष्य यही है कि अपराध से कमाई गई कोई रकम आरोपी के पास न बचे.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile