60 हजार वाला फोन 30 हजार से कम में ले जाएं घर, इस जगह मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने टूट पड़े लोग

60 हजार वाला फोन 30 हजार से कम में ले जाएं घर, इस जगह मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने टूट पड़े लोग

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस समय एक शानदार मौका उपलब्ध है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लैश मेमोरी की कमी के चलते स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे माहौल में Samsung का एक दमदार फोन कीमत में भारी कटौती के साथ मिल रहा है. आइए जानते हैं वो कौन सा फोन है और आज आप उसे कम से कम कीमत में कैसे खरीद सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फोन पर चल रहा तगड़ा ऑफर

यह ऑफर Samsung Galaxy S24 FE पर उपलब्ध है. यह फोन पिछले साल 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस पर 26,000 रुपये से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. फिलहाल यह Amazon पर केवल 33,970 रुपये में लिस्टेड है.

इसके अलावा ग्राहकों को बैंक ऑफर का भी फायदा मिल रहा है. बैंक ऑफर के तहत Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके Amazon Pay Balance में 1019 रुपये तक का कैशबैक पाया जा सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 32,951 रुपये रह जाती है. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म 32,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे फोन की कीमत और भी बहुत बड़ी रकम से घट सकती है.

प्लेटफॉर्म पर इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल 33,970 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,980 रुपये रखी गई है. दोनों ही वेरिएंट पर बैंक ऑफर लागू होता है. फोन को तीन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफ़िकेशंस

Samsung Galaxy S24 FE में 6.7-इंच Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus+ का इस्तेमाल किया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 2400e प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP + 8MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4700mAh बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स चाहने वालों के लिए यह ऑफर निश्चित तौर पर एक सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें: 6 एपिसोड वाली नई क्राइम थ्रिलर सीरीज, देख ली तो भूल जाएंगे ‘मिर्ज़ापुर’, आते ही बन गई नंबर 1

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo