6 एपिसोड वाली नई क्राइम थ्रिलर सीरीज, देख ली तो भूल जाएंगे ‘मिर्ज़ापुर’, आते ही बन गई नंबर 1

6 एपिसोड वाली नई क्राइम थ्रिलर सीरीज, देख ली तो भूल जाएंगे ‘मिर्ज़ापुर’, आते ही बन गई नंबर 1

थिएटर्स के साथ-साथ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई रिलीज़ देखने का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. हर नई फिल्म या वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में बेहद उत्साह देखने को मिलता है. इसी बीच हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक नई वेब सीरीज ने एंट्री ली है, जिसने अपने छह एपिसोड की रोमांचक कहानी से दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा है. यह सीरीज अपराध की दुनिया के एक ऐसे मुद्दे को उठाती है, जिसे जानकर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रहेगा. रिलीज़ होते ही यह शो नेटफ्लिक्स पर दर्शकों की पहली पसंद बन गया है. आइए जानें वह कौन सी सीरीज है जिसने दर्शकों पर इतना असर डाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही नई सीरीज

हर वीकेंड की तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स ने अपनी नई पेशकश दर्शकों के सामने रखी है. 13 नवंबर को एक छह एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज स्ट्रीम की गई है, जिसकी कहानी एक ऐसी महिला अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पुलिस लंबे समय से ढूंढ रही है. यह महिला नाबालिग लड़कियों की तस्करी करती है और उन्हें देश–विदेश में देह व्यापार (प्रोस्टिट्यूट) के लिए भेजती है. दिल्ली-एनसीआर से चलने वाले इस गंदे बिज़नेस में उसके साथ कई और लोग भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस इन सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए खास प्लान तैयार करती है.

सीरीज में आगे जाकर दिखाया गया है कि क्या पुलिस आखिरकार इस महिला को पकड़ पाती है या वह प्रशासन को चकमा देकर फरार हो जाती है. इसका जवाब जानने के लिए आपको शेफाली शाह की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 देखनी होगी. इसके पहले दो सीजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और तीसरे सीजन को भी क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1

दिलचस्प और दमदार कहानी ने दिल्ली क्राइम 3 को दर्शकों की पसंदीदा सीरीज बना दिया है. नेटफ्लिक्स पर यह फिलहाल ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1 पर है और लगातार ज़बरदस्त व्यूअरशिप बटोर रही है. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो आप इसे घर बैठे आसानी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 8 एपिसोड की सीरीज, गिर-गिर कर हंसेगा पूरा परिवार, IMDb रेटिंग 8

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo