Samsung Galaxy S26 Series अब तक की सबसे फ़ास्ट रैम के साथ हो सकती है लॉन्च, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy S26 Series अब तक की सबसे फ़ास्ट रैम के साथ हो सकती है लॉन्च, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy S26 Series के 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लॉन्च नजदीक आते ही इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ऑनलाइन चर्चा काफी बढ़ गई है. लीक्स के अनुसार, इस फ्लैगशिप लाइनअप के कुछ मॉडल्स में इन-हाउस 2nm Exynos 2600 चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि कुछ रीजनल वेरिएंट्स में Qualcomm का 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस सीरीज में कई हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ फास्ट रैम सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मिलेगी सबसे फ़ास्ट RAM

गैलेक्सी S26 सीरीज में फ़ास्ट LPDDR5X RAM मिलने की उम्मीद है. टिप्स्टर PhoneArt (@UniverseIce) की एक X पोस्ट के मुताबिक, Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra तीनों स्मार्टफोन्स में सैमसंग की लेटेस्ट LPDDR5X RAM इस्तेमाल की जाएगी, जो 10.7Gbps के पीक डेटा रेट पर काम करेगी. यह मौजूदा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिलने वाली 8.5Gbps RAM की तुलना में काफी बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है. लीक्स बताते हैं कि यह नेक्स्ट-जेन मेमोरी पहले से ही मास प्रोडक्शन में है और सभी वेरिएंट्स 12GB RAM से शुरू होंगे.

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी साल टिप्स्टर ने दावा किया था कि गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 10.7Gbps ट्रांसफर स्पीड वाली LPDDR5X मेमोरी दी जाएगी. लेकिन नया लीक संकेत देता है कि कंपनी ने यह अपग्रेड सिर्फ Ultra मॉडल तक सीमित न रखते हुए पूरे S26 लाइनअप में शामिल करने का फैसला किया है.

सैमसंग की यह नई 10.7Gbps LPDDR5X मेमोरी फिलहाल कंपनी की सबसे तेज रैम बताई जा रही है, जो सिस्टम परफॉर्मेंस, रिस्पॉन्सिवनेस और मल्टीटास्किंग अनुभव को और बेहतर बनाएगी. बढ़ी हुई बैंडविड्थ न सिर्फ प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ाएगी, बल्कि सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन और डेटा मैनेजमेंट को भी तेज करेगी, जिससे प्रोडक्टिविटी और गेमिंग दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है.

कैमरा परफॉर्मेंस भी होगी बेहतर

एक अन्य पोस्ट में टिप्स्टर ने यह भी बताया कि हाई-स्पीड रैम कैमरा परफॉर्मेंस को भी खास तौर से प्रभावित करेगी. इससे इमेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी और लेंस स्विचिंग और भी ज्यादा स्मूद हो जाएगी. उम्मीद है कि यह अपग्रेड पोर्ट्रेट मोड में मूविंग सब्जेक्ट कैप्चर करते समय होने वाली गलतियों को कम करेगा, वीडियो रिकॉर्डिंग में फ्रेम ड्रॉप घटाएगा और पावर एफिशियंसी तथा थर्मल मैनेजमेंट को बेहतर बनाकर एक ज्यादा स्टेबल परफॉर्मेंस देगा.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 33 मिनट की सुपरहिट फिल्म, 8 से ऊपर है IMDb रेटिंग, रुला देगी सच्ची घटना से प्रेरित कहानी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo