iPhone जैसा लुक, मक्खन वाली परफॉर्मेंस.. सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स और कीमत

iPhone जैसा लुक, मक्खन वाली परफॉर्मेंस.. सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स और कीमत

भारत के बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Itel ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. कंपनी ने Itel A90 Limited Edition का नया 128GB स्टोरेज वाला मॉडल पेश किया है, जो उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहिए. सितंबर में लॉन्च हुए Limited Edition मॉडल को पहले सिर्फ 64GB स्टोरेज में पेश किया गया था, लेकिन अब नया वेरिएंट अधिक स्पेस और वही पुरानी कीमतों वाला विकल्प देने का प्रयास है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Itel A90 Limited Edition 128GB की कीमत और उपलब्धता

Itel A90 Limited Edition के नए 128GB मॉडल की कीमत भारत में 7,299 रुपये रखी गई है. यह Space Titanium, Starlit Black और Aurora Blue तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

इस फोन को देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. कंपनी 100 दिन के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है, जो इस प्राइस रेंज में एक अतिरिक्त फायदा है. मौजूदा 3GB+64GB वेरिएंट की कीमत 6,399 रुपये है, जबकि 4GB+64GB वेरिएंट 6,899 रुपये में मिलता है. नए मॉडल की कीमत में अंतर सिर्फ स्टोरेज के हिसाब से रखा गया है.

Itel A90 Limited Edition के टॉप फीचर

Apple के Dynamic Island जैसा डिस्प्ले

Itel A90 Limited Edition में 6.6-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और Dynamic Bar फीचर मिलता है. कंपनी इसे Apple के Dynamic Island का सस्ता विकल्प कह सकती है.

मल्टीटास्किंग के लिए Unisoc चिपसेट

फोन में Unisoc T7100 चिपसेट उपयोग किया गया है, जो रोजमर्रा के ऐप्स और हल्के मल्टीटास्किंग के लिए सक्षम माना जाता है. यह मॉडल Android 14 Go edition पर चलता है और Itel OS 14 का सपोर्ट देता है.

AI का सपोर्ट

फोन में Aivana 2.0 नाम का AI असिस्टेंट भी शामिल है, जो डॉक्यूमेंट ट्रांसलेट करना, गैलरी की इमेज समझना, WhatsApp कॉल शुरू करना और मैथ प्रॉब्लम सॉल्व करना जैसे काम कर सकता है.

फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. DTS ऑडियो तकनीक साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाती है.

मिलट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन

डिज़ाइन के मामले में फोन MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह हल्की धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है. सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: क्या सच में बैंक वाले ने किया है कॉल या साइबर ठग की है चाल.. चुटकियों में बता देगी ये सरकारी वेबसाइट, अभी नोट कर लें एड्रेस

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo