2016 में आई खौफनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से भी गहरा है सस्पेंस, IMDb रेटिंग भी तगड़ी
2015 में अजय देवगन की ‘दृश्यम’ ने भारत में साइको थ्रिलर फिल्मों की परिभाषा को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया था. दर्शकों की बेपनाह सराहना के बाद इसकी दो किस्तें रिलीज हो चुकी हैं और अब तीसरे भाग की तैयारी चल रही है. अगर आप भी ऐसे थ्रिलर देखकर रोमांचित हो जाते हैं, तो एक ऐसी फिल्म मौजूद है जो ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा तीखी, गहरी और डर पैदा करने वाली है.
Survey2016 में आई खौफनाक फिल्म
साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ के डायलॉग्स और सीन आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं. ठीक अगले ही साल 2016 में एक साइको थ्रिलर फिल्म सामने आई, जिसमें उस समय के उभरते हुए दो बड़े एक्टर और एक जानी-मानी एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म लगातार ऐसे मोड़ लेती है जो दर्शकों को अंदर तक हिला देते हैं. यह फिल्म है ‘रमन राघव 2.0’.
कैसी है कहानी
‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खौफनाक सीरियल किलर रमन की भूमिका निभाई है, जो रात के अंधेरे में महिलाओं पर हमला करता, उन्हें मारता और उनका यौन शोषण करता है. वहीं विक्की कौशल, जो ‘मसान’ के बाद गहराई से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके थे, इसमें SP राघवन का किरदार निभाते हैं, जो रमन को पकड़ने के मिशन पर है.
कहानी में एक मोड़ तब आता है जब रमन खुद पुलिस के सामने सरेंडर करता है और बताता है कि वह नौ हत्याओं को अंजाम दे चुका है. उसे जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन वह वहां से फरार हो जाता है. इसके बाद वह अपनी बहन के घर पहुंचता है और बेरहमी से अपनी बहन, जीजा और भांजे की हत्या कर देता है. फिर वह दोबारा महिलाओं को अपना शिकार बनाने की योजना तैयार करता है.
रमन, राघवन की प्रेमिका सिमी के घर भी पहुंचता है, जहां उसे दोनों के रिश्ते का पता चलता है. इसी दौरान पुलिस उसे फिर गिरफ्त में लेती है, मगर वह दोबारा भाग निकलता है. सिमी की भूमिका शोभिता धुलिपाला ने निभाई है. फिल्म के क्लाइमैक्स में रमन और राघवन आमने-सामने आते हैं, जहां रमन यह दावा करता है कि SP भी उसकी ही तरह एक साइको है और उसने उसके अंदर छिपे अंधेरे को पहचान लिया है.
IMDb रेटिंग और प्लेटफॉर्म
‘रमन राघव 2.0’ का अंत दर्शकों को हैरान कर देने वाला है. पूरी फिल्म ट्विस्ट, रहस्य और गहरे मनोवैज्ञानिक टकराव से भरी हुई है. इसकी IMDb रेटिंग 7.3 है और अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को मात्र 3.5 करोड़ के बजट में निर्देशित किया था. फिलहाल यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखने के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें; 2 घंटे 36 मिनट की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप! IMDb ने दी 8.2 की रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile