Vivo X300 सीरीज़ जल्द भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने दी ऑफिशियल जानकारी, आ गईं ये सब डिटेल्स
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बुधवार को यह पुष्टि की कि उसकी फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है. यह घोषणा उस समय आई है जब इस सीरीज़ को, जिसमें Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं, 30 अक्टूबर को यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल भारतीय बाजार के लिए लॉन्च की सटीक तारीख साझा नहीं की है.
Surveyइंडिया लॉन्च टीज़र रिलीज़
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कंपनी ने घोषणा की कि उसकी फ्लैगशिप Vivo X300 सीरीज़ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगी. हालांकि, फीचर्स और लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज़ दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च की जा सकती है.
इसके अलावा, Flipkart पर इसकी एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो इस बात की पुष्टि करती है कि स्मार्टफोन्स वहीं से खरीदे जा सकेंगे. गौरतलब है कि यह सीरीज़ सबसे पहले 13 अक्टूबर को चीन में पेश की गई थी और फिर 30 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हुई.
What once was beyond reach is now all yours to capture.
— vivo India (@Vivo_India) November 12, 2025
The #vivoX300Series.
Coming soon. #vivoIndia #GoIntoTheWild pic.twitter.com/5Cq8PmtH1R
संभावित भारतीय कीमतें
हालांकि भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन चीन की कीमतों से एक अनुमान लगाया जा सकता है. चीन में Vivo X300 की शुरुआती कीमत CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपये) थी, जो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. वहीं, 16GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,699 (लगभग 58,400 रुपये) थी. इसके हाई वेरिएंट्स – 12GB + 512GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB – क्रमशः CNY 4,999 (62,100 रुपये), CNY 5,299 (65,900 रुपये) और CNY 5,799 (72,900 रुपये) में लॉन्च हुए थे.
यह भी पढ़ें: 20 हजार रुपये में Apple ने लॉन्च किया iPhone रखने वाला कपड़े का थैला! क्या खरीदेंगे आप?
वहीं, Vivo X300 Pro के 12GB + 256GB मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (65,900 रुपये) थी. इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः CNY 5,999 (74,600 रुपये) और CNY 6,699 (83,300 रुपये) रखी गई थीं.
कलर्स और डिज़ाइन
Vivo X300 Pro चीन में Wilderness Brown, Simple White, Free Blue, और Pure Black रंगों में उपलब्ध है. जबकि स्टैंडर्ड Vivo X300 को Free Blue, Comfortable Purple, Pure Black, और Lucky Colour वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि भारत में लॉन्च होने वाला Vivo X300 एक एक्सक्लूसिव रेड कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसकी रिपोर्ट हाल ही में सामने आई थी.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
चीन और ग्लोबल वेरिएंट्स की तरह भारतीय मॉडल में भी यही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Vivo X300 Pro में 6.78-इंच 1.5K (2800×1260 पिक्सल) BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और सर्कुलर पोलराइजेशन 2.0 सपोर्ट के साथ आता है.
स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5x रैम, और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज से लैस किया गया है. कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP मेन सेंसर (OIS सपोर्ट), 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Thamma OTT Release: कब और कहां देख पाएंगे रश्मिका-आयुष्मान की हॉरर कॉमेडी ऑनलाइन? जानिए सबकुछ
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile