OnePlus 15R के लॉन्च से पहले OnePlus 13R की कीमत धड़ाम, इस जगह मिल रहा धमाकेदार ऑफर
OnePlus 15 और OnePlus 15R के 13 नवंबर को लॉन्च होने से पहले, अगर आप इस कंपनी का एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुकिए. दरअसल, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड का मौजूदा मिड-रेंज मॉडल OnePlus 13R अब भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है. प्लेटफॉर्म ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट्स के चलते इसकी कीमत में 7,000 रुपये से अधिक की कमी आई है. यानी यह उन यूज़र्स के लिए शानदार डील है जो फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन बजट सीमित रखना चाहते हैं. आइए इस ऑफर की पूरी डिटेल्स और इसके साथ मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं.
SurveyOnePlus 13R की नई कीमत
लॉन्च के समय OnePlus 13R की कीमत 42,999 रुपये थी, लेकिन फिलहाल Flipkart पर यह स्मार्टफोन 37,797 रुपये में लिस्टेड है. इस तरह इसमें 5,202 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 1,890 रुपये की छूट मिलेगी. इस तरह फोन की इफेक्टिव कीमत 35,907 रुपये तक गिर जाती है, जो कुल मिलाकर 7,092 रुपये की बचत है.
इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत आप पुराने फोन को देकर कीमत और भी कम करा सकते हैं. परफॉर्मेंस और स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के मामले में यह डील निश्चित रूप से OnePlus 15 सीरीज़ के लॉन्च से पहले की सबसे बेहतरीन डील्स में से एक है.
OnePlus 13R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 13R में 6.78-इंच की 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मौजूद है, जिसे 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे चार्जिंग में कम और इस्तेमाल में ज्यादा समय मिलेगा. कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बढ़िया है. कंपनी ने इसे Astral Trail और Nebula Noir दो कलर ऑप्शंस में पेश किया है.
OnePlus के चाहने वालों के लिए यह सही वक्त है एक दमदार फोन कम कीमत में खरीदने का, क्योंकि नई OnePlus 15 सीरीज़ के आने से पहले यह ऑफर लंबे समय तक उपलब्ध रहने की संभावना कम है.
यह भी पढ़ें: स्लो-नेटवर्क की चिंता खत्म, Jio-BSNL ने मिलकर पेश किए दो नए रिचार्ज प्लान, किस किस को मिलेगा फायदा?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile