OTT पर इस हफ्ते कटेगा भौकाल! एक से बढ़कर एक सीरीज हो रही रिलीज, देखकर झन्ना जाएगा दिमाग

OTT पर इस हफ्ते कटेगा भौकाल! एक से बढ़कर एक सीरीज हो रही रिलीज, देखकर झन्ना जाएगा दिमाग

OTT This Week: त्योहारी मौसम के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का नया धमाका लेकर आए हैं. इस हफ्ते Netflix, ZEE5, Amazon Prime Video, SonyLIV और JioHotstar पर कई चर्चित फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं. जिनमें थ्रिलर, ड्रामा, सुपरहीरो और इमोशनल कहानियों का शानदार मिक्स देखने को मिलेगा. अगर आप इस वीकेंड घर बैठे कुछ नया देखने की तैयारी में हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Baramulla (Netflix)

कश्मीर की रहस्यमयी वादियों में सेट यह सुपरनैचुरल थ्रिलर कहानी है एक नए पुलिस अफसर की, जिसका किरदार Manav Kaul निभा रहे हैं. शुरुआत में यह पोस्टिंग रूटीन लगती है, लेकिन धीरे-धीरे कहानी डरावनी मोड़ लेती है जब वह अंधेरे रहस्यों और अलौकिक ताकतों से टकराता है. सीरीज 7 नवंबर से Netflix पर स्ट्रीम होगी और अपने विजुअल्स व मिस्ट्री के चलते एक खास अनुभव देने का वादा करती है.

Maharani Season 4 (SonyLIV)

Huma Qureshi एक बार फिर ‘रानी भारती’ के रूप में वापसी कर रही हैं, लेकिन इस बार वह और भी ज्यादा अनुभवी और रणनीतिक हैं. उनके साथ हैं Amit Sial (बिरेन्द्र देव) और Vineet Kumar (विनोद सक्सेना) जो राजनीति के इस नए सीजन को और दिलचस्प बनाते हैं.

कहानी बिहार की सत्ता, षड्यंत्र और विश्वासघात के बीच रानी की जद्दोजहद दिखाती है. यह सीजन 90 के दशक की सच्ची राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है और इसमें Shweta Basu Prasad, Vipin Sharma और Kani Kusruti भी अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज 7 नवंबर से SonyLIV पर स्ट्रीम होगी.

The Fantastic Four: First Steps (JioHotstar)

Marvel अपने छठे सिनेमैटिक फेज की शुरुआत इस फिल्म से कर रहा है. फिल्म में Pedro Pascal (Reed Richards), Vanessa Kirby (Sue Storm), Joseph Quinn (Johnny Storm) और Ebon Moss-Bachrach (Ben Grimm) नजर आएंगे. टीम को इस बार Galactus और उसके हेराल्ड Silver Surfer से पृथ्वी को बचाना होगा. रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक दुनिया में सेट यह फिल्म अब JioHotstar पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है.

Frankenstein (Netflix)

Guillermo del Toro का यह वर्ज़न Mary Shelley के क्लासिक उपन्यास का आधुनिक गॉथिक रूपांतरण है. कहानी Victor Frankenstein की है, जो अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा में एक राक्षस को जीवन देता है और फिर वही रचना उसके विनाश का कारण बनती है. फिल्म में Oscar Isaac, Jacob Elordi, Mia Goth और Christoph Waltz ने अहम किरदार निभाए हैं. यह 7 नवंबर से Netflix पर स्ट्रीम होगी.

Thode Door Thode Paas (ZEE5)

यह पारिवारिक ड्रामा कहानी है कैप्टन अश्विन मेहता (Pankaj Kapur) की, जो अपने परिवार से दूरी महसूस करते हैं क्योंकि सब डिजिटल दुनिया में खो गए हैं. वह परिवार को फिर से जोड़ने के लिए एक अनोखी चुनौती देते हैं “6 महीने तक बिना किसी गैजेट के रहना.” उनके साथ हैं Kunaal Roy Kapur, Mona Singh और दो बच्चे जो इस प्रयोग में रिश्तों की गर्माहट को फिर से खोजते हैं. यह दिल को छू लेने वाली फिल्म 7 नवंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.

Maxton Hall – The World Between Us Season 2 (Amazon Prime Video)

यह German-लैंग्वेज टीन ड्रामा अब अपने दूसरे सीजन में लौट रहा है. Ruby Bell (Harriet Herbig-Matten) और James Beaufort (Damian Hardung) की प्रेम कहानी अब और जटिल हो चुकी है. जिसमें ट्रैजेडी, पारिवारिक संकट और कठिन फैसले शामिल हैं. यह सीरीज Mona Kasten के मशहूर उपन्यास Save Me और Save You पर आधारित है और 7 नवंबर से Prime Video पर स्ट्रीम होगी.

All Her Fault (JioHotstar)

Andrea Mara के उपन्यास पर आधारित यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर एक मां की कहानी है जो अपने बेटे को प्लेडेट से लेने जाती है, लेकिन पता चलता है कि पता नकली था और बच्चा गायब है. इसके बाद शुरू होती है उसकी दिल दहला देने वाली खोज जिसमें सस्पेंस और इमोशन दोनों का गहरा मेल है.यह फिल्म 7 नवंबर से JioHotstar पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo