50 दिन तक डेली 2GB डेटा वो भी मात्र 347 रुपये में, इस कंपनी के प्लान ने Jio-Airtel को भी ‘चटा दी धूल’
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi के मुकाबले सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को अधिक किफायती और लंबे समय तक चलने वाले प्लान्स ऑफर कर रही है. BSNL का एक बेहद लोकप्रिय प्रीपेड प्लान केवल 347 रुपये का है, जो 50 दिनों की वैलिडिटी और भरपूर डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है. आइए इस प्लान की पूरी जानकारी और इसके फायदे जानते हैं.
SurveyBSNL का 347 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी के इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को 50 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल मिलाकर यूजर 100GB तक इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है. डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होता, बल्कि स्पीड घटकर 80kbps रह जाती है ताकि बेसिक ब्राउजिंग और चैटिंग जारी रखी जा सके.
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है, जिससे देश के किसी भी नेटवर्क पर बिना अतिरिक्त शुल्क कॉल की जा सकती है. साथ ही, यूजर्स को हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं. इस तरह यह प्लान डेटा, कॉलिंग और मैसेजिंग तीनों जरूरतों को एक साथ पूरा करता है.
प्राइवेट कंपनियों की तुलना में BSNL का फायदा
अगर इस प्लान की तुलना Jio और Airtel के समान डेटा वाले प्लान्स से करें, तो BSNL का ऑफर काफी सस्ता साबित होता है. उदाहरण के लिए, Jio और Airtel में 2GB प्रतिदिन वाले प्लान आमतौर पर 700 रुपये से 750 रुपये के बीच मिलते हैं और उनकी वैलिडिटी लगभग 56 दिन होती है. वहीं BSNL मात्र 347 रुपये में लगभग वही सुविधाएं दे रहा है, जिससे यह प्लान “वैल्यू फॉर मनी” की कैटेगरी में सबसे आगे आता है.
यह प्लान BSNL की आधिकारिक वेबसाइट, MyBSNL App या नजदीकी BSNL रिटेलर से रिचार्ज कराया जा सकता है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर इस ऑफर की जानकारी देते हुए कहा है कि यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो “कम खर्च में भरोसेमंद और लंबे समय तक चलने वाला मोबाइल प्लान” चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: 30 हज़ार रुपये सस्ते में Galaxy S25 Ultra खरीदने का गोल्डन चांस, अब इतने का मिल रहा 200MP कैमरा फोन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile