Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च डेट और फीचर्स लीक! 200MP कैमरा के साथ मिल सकती है 5400mAh बैटरी, जानें सबकुछ
Samsung के फैंस का इंतजार थोड़ा और लंबा होने वाला है. Galaxy S26 Series के लॉन्च को लेकर जो लीक्स आ रहे थे, वे अब और भी पक्के हो गए हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपने Galaxy Unpacked 2026 इवेंट को जनवरी की शुरुआत के बजाय फरवरी के अंत में आयोजित करेगा.
Surveyरिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी का यह बड़ा इवेंट सैन फ्रांसिस्को में होगा और इसका पूरा फोकस AI पर रहने वाला है. सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं, S26 Ultra के टॉप-सीक्रेट फीचर्स भी लीक हो गए हैं, जिसमें एक ‘AI प्राइवेसी स्क्रीन’ और 5400mAh की बैटरी शामिल है. आइए, जानते हैं सैमसंग के इस अगले बड़े लॉन्च के बारे में सबकुछ.
फरवरी 2026 में क्यों हो रहा है लॉन्च?
दक्षिण कोरियाई प्रकाशन ‘मंडे टुडे’ ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए खुलासा किया है कि टेक जायंट 25 फरवरी, 2026 को सैन फ्रांसिस्को में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगा. इवेंट के दौरान, कंपनी Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra को लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग आमतौर पर अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट्स को जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में होस्ट करता है, लेकिन लॉन्च शेड्यूल में यह बदलाव “प्रोडक्ट लाइनअप एडजस्टमेंट” के कारण कहा जा रहा है. पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सैमसंग शुरू में S26 की जगह S26 Pro और S26+ की जगह S26 Edge को लॉन्च करने की योजना बना रहा था.
हालांकि, Galaxy S25 Edge की खराब बिक्री के कारण, सैमसंग ने कथित तौर पर हैंडसेट को रीब्रांड करने की अपनी योजनाओं को रद्द कर दिया.
इवेंट के लिए सैन फ्रांसिस्को को चुनना भी एक रणनीतिक कदम है. सैमसंग के एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा कि “सैन फ्रांसिस्को AI के केंद्र के रूप में उभरा है”, इसलिए यह सैमसंग के लिए “परफेक्ट लोकेशन” होगी. यह तीन साल में सैमसंग का सैन फ्रांसिस्को में पहला इवेंट होगा.
Galaxy S26 Ultra के फीचर्स लीक!
S26 सीरीज के फोन्स चुनिंदा मार्केट्स में सैमसंग के अपने Exynos 2600 चिप (जो 2nm प्रोसेस पर बना है) के साथ आ सकते हैं. जबकि अन्य क्षेत्रों में, यह Qualcomm के 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC से लैस हो सकता है.
टॉप-एंड मॉडल में 6.9-इंच की Quad HD M14 OLED डिस्प्ले, 5,400mAh की बैटरी, और एक नया AI-इनेबल्ड प्राइवेसी-स्क्रीन फीचर हो सकता है. कैमरा के मामले में, इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें एक इम्प्रूव्ड 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, एक अपडेटेड अल्ट्रावाइड कैमरा, 5X ऑप्टिकल जूम के साथ एक 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और एक 12-मेगापिक्सल या 50-मेगापिक्सल का 3x कैमरा शामिल है.
स्टैंडर्ड Galaxy S26 में 6.3-इंच और S26+ में 6.7-इंच की Quad HD M14 OLED डिस्प्ले होगी. दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स हो सकती हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, और 12-मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इनमें क्रमशः 4,300mAh और 4,900mAh की बैटरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile