SRK Birthday Special: 60वें जन्मदिन पर आया शाहरुख की ‘King’ का फाड़ू टीज़र, रिलीज़ से पहले देखें उनकी ये 5 आइकॉनिक फिल्में

SRK Birthday Special: 60वें जन्मदिन पर आया शाहरुख की ‘King’ का फाड़ू टीज़र, रिलीज़ से पहले देखें उनकी ये 5 आइकॉनिक फिल्में

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment ने रविवार (2 नवंबर) को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का टाइटल टीज़र रिलीज़ कर दिया है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

टीज़र की शुरुआत में शाहरुख की आवाज़ गूंजती है — “कितने खून किए, याद नहीं… अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं… बस उनकी आँखों में एहसास देखा, कि ये उनकी आखिरी साँस है, और मैं, उसकी वजह…” इसके बाद वे कहते हैं, “डर नहीं, दहशत हूं.” टीज़र में उनके दो लुक देखने को मिलते हैं- एक सॉल्ट-एंड-पेपर लुक और दूसरा लंबे बालों वाला क्लासिक अंदाज़.

फिल्म की कहानी और बाकी टीम की जानकारी फिलहाल सीक्रेट रखी गई है. इसमें दीपिका पादुकोण फीमेल लीड के रूप में नज़र आएंगी, जो शाहरुख के साथ अपनी छठी फिल्म कर रही हैं. साथ ही, सुहाना खान और जायदीप अहलावत भी अहम किरदारों में दिखेंगे. ‘किंग’ को Red Chillies Entertainment और Marflix Pictures मिलकर बना रहे हैं.

शाहरुख खान के फैंस के लिए ‘किंग’ का इंतज़ार बेहद खास होने वाला है. इस फिल्म के रिलीज़ से पहले आप उनकी ये पांच यादगार फिल्में देख सकते हैं —

Darr (1993)

यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख ने जुनूनी प्रेमी का ऐसा रूप दिखाया जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. उनका डायलॉग “क…क…क…किरण” आज भी दर्शकों की ज़ुबान पर है. 7.6 की IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.

Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995)

राज और सिमरन की प्रेम कहानी ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा. “जा सिमरन जा…” जैसी लाइन्स अब भी अमर हैं. इस फिल्म में शाहरुख-काजोल की जोड़ी और जतिन-ललित के गाने आज भी दिल छू जाते हैं. DDLJ फिलहाल Netflix पर उपलब्ध है.

Kuch Kuch Hota Hai (1998)

करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कॉलेज रोमांस को नया रूप दिया. राहुल, अंजलि और टीना की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. यह फिल्म Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है.

Kabhi Khushi Kabhie Gham… (2001)

शानदार सेट्स और पारिवारिक भावनाओं से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख ने परिवार और प्यार के बीच के संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया. ‘कभी खुशी कभी ग़म…’ को ऑनलाइन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Veer-Zaara (2004)

भारत-पाक सरहद पार फैली इस प्रेम कहानी में शाहरुख ने एक ऐसे वायुसेना अधिकारी का किरदार निभाया जो अपने प्यार के लिए सब कुछ कुर्बान कर देता है. वीर-ज़ारा इस समय नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

‘किंग’ में एक बार फिर शाहरुख का एक्शन और इमोशन दोनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. फैंस के लिए यह फिल्म उनके करियर का एक और मील का पत्थर साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 44 मिनट की मस्ट-वॉच एक्शन-कॉमेडी फिल्म, 8.7 है IMDb रेटिंग, देखते ही हो जाएंगे फैन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo