IRCTC पर मिलेगा कन्फर्म Rail Tatkal Ticket, एजेंट भी नहीं बताता है ये तरीका, घर से लौटना होगा आसान
दिवाली का त्योहार खत्म हो गया है. अब घर लौटने की बारी है लेकिन ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा है. IRCTC पर कंफर्म टिकट मिलना, खासकर फेस्टिव सीजन में, किसी जंग जीतने से कम नहीं है. आप 10 बजे तत्काल बुकिंग के लिए बैठते हैं, और 10:02 तक सब खत्म हो जाता है.
Surveyयह हर साल की कहानी है. अगर आप भी लास्ट-मिनट ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं, तो तत्काल टिकट ही आपकी आखिरी उम्मीद है. लेकिन इस दो मिनट की ‘महाभारत’ को जीतने के लिए, आपको रफ्तार और सही रणनीति की जरूरत है. आइए, जानते हैं कंफर्म तत्काल टिकट बुक करने के कुछ पक्के टिप्स और ट्रिक्स.
Tatkal Train Ticket
तत्काल का शाब्दिक अर्थ है “तुरंत”. यह सिस्टम उन यात्रियों के लिए बनाया गया है जिन्हें बहुत इमरजेंसी में यात्रा करनी पड़ती है. रेगुलर टिकट जहां 120 दिन पहले खुलते हैं, वहीं तत्काल टिकट ट्रेन के खुलने के ठीक एक दिन पहले बुक होते हैं.
- AC क्लास (1A, 2A, 3A, CC, EC) के लिए: सुबह 10:00 बजे
- नॉन-AC क्लास (Sleeper, 2S) के लिए: सुबह 11:00 बजे
समस्या यह है कि तत्काल का कोटा बहुत छोटा होता है (सिर्फ 10 से 30 प्रतिशत सीटें) और दिल्ली-मुंबई या कोलकाता-पटना जैसे रूट्स पर यह कोटा सेकंडों में भर जाता है. इसलिए, तत्काल में लक से ज्यादा आपकी तैयारी और स्पीड काम आती है.
कंफर्म टिकट पाने के अचूक नुस्खे
अगर आप इस दो मिनट की रेस को जीतना चाहते हैं, तो तैयारी 9:59 पर नहीं, बल्कि एक रात पहले ही शुरू करनी होगी.
‘मास्टर लिस्ट’ है आपका ब्रह्मास्त्र: IRCTC पर टिकट बुक करते समय सबसे ज्यादा समय पैसेंजर की डिटेल्स (नाम, उम्र, आईडी) भरने में लगता है. इसका सबसे अच्छा तरीका है IRCTC की ‘मास्टर लिस्ट’ फीचर का इस्तेमाल करना है. आप बुकिंग से पहले ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप में ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर सभी यात्रियों की डिटेल्स को मास्टर लिस्ट में सेव कर सकते हैं. बुकिंग के समय, आपको बस ‘Add Passenger’ पर जाकर मास्टर लिस्ट से नाम सेलेक्ट करना है, और सारी डिटेल्स अपने आप भर जाएंगी.
पेमेंट में न करें देरी (UPI है बेस्ट): टिकट मिलने और न मिलने के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा पेमेंट गेटवे होता है. क्रेडिट/डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरने में लगने वाले 30 सेकंड भी बहुत कीमती होते हैं. इसके लिए सबसे तेज ऑप्शन हैं UPI या IRCTC eWallet. अपने IRCTC ई-वॉलेट में पहले से पैसे लोड रखें या UPI को तैयार रखें ताकि पेमेंट एक क्लिक में हो जाए.
ऑटोफिल का करें इस्तेमाल: कुछ लोग IRCTC Tatkal Magic Autofill जैसे क्रोम एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल करते हैं, जो आपकी यात्रा की डिटेल्स को फॉर्म में ऑटोमैटिक भर देते हैं.
IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने का प्रोसेस
- 10 बजे से पहले लॉग-इन करें: सुबह 9:50 या 9:55 तक IRCTC की वेबसाइट या ‘Rail Connect’ ऐप पर लॉग-इन कर लें.
- यात्रा की डिटेल्स भरें: अपने जाने और पहुंचने के स्टेशन, यात्रा की तारीख (अगले दिन की) और क्लास चुनें.
- कोटा चुनें: ‘Quota’ के ऑप्शन में ‘General’ की जगह ‘TATKAL’ को सेलेक्ट करें और ‘Search’ दबाएं.
- ट्रेन और क्लास चुनें: अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास (जैसे 3A या SL) चुनें.
- ‘Book Now’ दबाएं: जैसे ही 10:00 बजें (AC के लिए) या 11:00 बजें (Sleeper के लिए), तुरंत ‘Book Now’ पर क्लिक करें.
- पैसेंजर डिटेल्स भरें: यहां नाम टाइप करने की बजाय, अपनी बनाई हुई ‘मास्टर लिस्ट’ से यात्रियों को चुनें.
- कैप्चा/वेरिफिकेशन कोड ध्यान से भरें और अपना मोबाइल नंबर डालें.
- अगले पेज पर टिकट की डिटेल्स और किराया रिव्यू करें.
- पेमेंट करें: तुरंत UPI या eWallet जैसा सबसे तेज पेमेंट गेटवे चुनें और पेमेंट पूरी करें.
- टिकट कन्फर्म!: पेमेंट होते ही, आपको टिकट कन्फर्मेशन और PNR आपके मोबाइल पर VRM के रूप में मिल जाएगा.
ध्यान रहे: कन्फर्म तत्काल टिकट पर रिफंड नहीं मिलता है (सिर्फ तभी मिलता है जब ट्रेन कैंसिल हो जाए).
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता सालभर वाला प्लान लॉन्च, डेटा और अनलमिटेड कॉलिंग का मिलेगा मजा, फ्री में देख पाएंगे TV, कंपनी का धांसू ऑफर
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile