दूसरे से चार्जर लेना पड़ेगा महंगा! एक झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, जानें क्या होता है Juice Jacking, देखें वीडियो

दूसरे से चार्जर लेना पड़ेगा महंगा! एक झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, जानें क्या होता है Juice Jacking, देखें वीडियो

क्या आप भी दूसरों से चार्जर मांग कर फोन को चार्ज करते हैं. कई बार एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या शॉपिंग मॉल में लगे पब्लिक USB चार्जिंग स्टेशन पर फोन लगा देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो रुक जाइए. आपकी यह छोटी सी आदत या ‘जुगाड़’ आपको कंगाल कर सकती है. एक एथिकल हैकर ने चेतावनी दी है कि हैकर्स अब चार्जिंग केबल के जरिए आपका पूरा फोन हैक कर रहे हैं. इस खतरनाक साइबर अटैक को “जूस जैकिंग” (Juice Jacking) कहते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैसे एक केबल आपका फोन हैक कर सकता है?

यह कोई मजाक नहीं है. रयान मोंटगोमरी, जो कंपनियों के नेटवर्क में सुरक्षा खामियों को पहचानने के लिए जाने जाते हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसने सबको हैरान कर दिया. इस डेमो में, मोंटगोमरी ने एक बिल्कुल नए कंप्यूटर में एक साधारण सा दिखने वाला केबल प्लग किया. बाहर से यह एक रेगुलर चार्जिंग केबल लग रहा था, लेकिन असल में यह एक हैक टूल था.

जैसे ही केबल लगा, हैकर (मोंटगोमरी) को अपने फोन से उस कंप्यूटर का पूरा रिमोट कंट्रोल मिल गया! अपने फोन से कुछ ही एक्शन के साथ, वह कंप्यूटर पर कुछ भी कर सकता था फाइलें देख सकता था, पासवर्ड चुरा सकता था, या कोई भी कमांड दे सकता था. उन्होंने अपने वायरल वीडियो में साफ चेतावनी दी, “कभी भी उस केबल पर भरोसा न करें जो आपका नहीं है.”

क्या है यह ‘जूस जैकिंग’ का खतरा?

इस खतरनाक साइबर अटैक को “जूस जैकिंग” (Juice Jacking) कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब एक करप्टेड USB चार्जिंग पोर्ट या केबल का इस्तेमाल आपके डिवाइस को मैलवेयर से संक्रमित करने के लिए किया जाता है. यह मैलवेयर आपकी संवेदनशील डेटा (जैसे बैंक डिटेल्स, OTPs, निजी तस्वीरें) चुरा सकता है, आपके डिवाइस को लॉक कर सकता है, या यहां तक कि हैकर्स को आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल दे सकता है. एयरपोर्ट, होटल और शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर मिलने वाले पब्लिक चार्जिंग स्टेशन इस प्रकार के अटैक के लिए हॉटस्पॉट माने जाते हैं.

FBI ने भी दी है चेतावनी!

यह सिर्फ कोई हैकर ही नहीं कह रहा, बल्कि FBI भी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी कर चुकी है. FBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, धोखेबाज इन स्टेशन्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं ताकि वे आपकी जानकारी के बिना आपके डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल कर सकें.

‘जूस जैकिंग’ से बचने के उपाय

हमेशा अपना चार्जर इस्तेमाल करें: सबसे सुरक्षित तरीका है हमेशा अपना खुद का चार्जिंग केबल और वॉल एडॉप्टर (प्लग) साथ लेकर चलना.

पब्लिक USB पोर्ट्स को ‘ना’ कहें: USB पोर्ट्स से हर हाल में बचें. हमेशा वॉल आउटलेट (बिजली के प्लग) का इस्तेमाल करें.

USB डेटा ब्लॉकर है आपका रक्षक: अगर आपके पास पब्लिक USB पोर्ट का इस्तेमाल करने के अलावा कोई चारा नहीं है, तो “USB डेटा ब्लॉकर” नाम का एक छोटा गैजेट अपने पास रखें. यह एक छोटी सी डिवाइस होती है जो आपके केबल और USB पोर्ट के बीच लगती है. यह डेटा ट्रांसफर वाली पिन्स को ब्लॉक कर देती है और सिर्फ पावर को आपके फोन तक जाने देती है. यह साइबर अटैक के खिलाफ एक शील्ड की तरह काम करता है.

अगली बार जब आपकी बैटरी कम हो, तो किसी से केबल मांगने से पहले दो बार सोचें. याद रखें, आपका डेटा आपकी बैटरी से कहीं ज्यादा कीमती है!

यह भी पढ़ें: शशि थरूर गले में लटका रहता है ये खास डिवाइस, जानें क्या करता है काम, खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo