Delhi Crime Season 3: दिल दहला देने वाला नया केस लेकर लौट रहीं वर्तिका चतुर्वेदी, जानें रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
नेटफ्लिक्स इंडिया का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीत चुका क्राइम ड्रामा ‘दिल्ली क्राइम’ अब अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है. इस बार कहानी एक नए केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली की सीमाओं से निकलकर पूरे देश में फैले एक गंभीर संकट तक जा पहुंचती है. शेफाली शाह फिर से अपने मशहूर किरदार DCP वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में नजर आएंगी, लेकिन इस बार उन्हें एक नए और खतरनाक विरोधी का सामना करना पड़ेगा, जिसे लोग ‘बड़ी दीदी’ के नाम से जानते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह किरदार हुमा कुरैशी निभा रही हैं, जो इस सीरीज में अपने डेब्यू के साथ धमाकेदार एंट्री कर रही हैं.
Survey‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ में क्या होगा
इस सीजन में वर्तिका और उनकी टीम एक ऐसे मामले की जांच करती दिखेगी, जिसकी शुरुआत कुछ छोड़े हुए बच्चों से होती है. लेकिन जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढती है, एक बहुत बड़ा ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क सामने आता है, जो पूरे समाज को झकझोर देने वाला है. इस जांच के धागे आखिरकार मीना उर्फ ‘बड़ी दीदी’ तक पहुंचते हैं, जो इस गैंग की मास्टरमाइंड है.
शेफाली शाह ने अपनी वापसी को लेकर कहा, “मैडम सर के तौर पर दोबारा लौटना मेरे लिए बहुत पर्सनल है. वर्तिका इस बार ऐसे दुश्मन से भिड़ रही है जो सीमाओं से परे है और समाज के रोजमर्रा के साये में छिपा हुआ है. चाहे एक ही जान क्यों न बचानी पड़े, वह अपनी लड़ाई जारी रखती है.”
वहीं, हुमा कुरैशी ने अपने किरदार मीना के बारे में बताया, “यह किरदार जितना दमदार है, उतना ही परेशान करने वाला भी है. उसके अंदर का ट्रॉमा और उसका कंट्रोल, दोनों ही उसकी जटिलता को दिखाते हैं. यही विरोधाभास मुझे ‘दिल्ली क्राइम’ से जोड़ लाया. यह शो किसी चीज को ग्लोरिफाई नहीं करता, बल्कि कड़वी हकीकत को सीधे तौर पर सामने रखता है.”
‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ की कास्ट
तीसरे सीजन का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है. इसके राइटर्स में अनु सिंह चौधरी, अपूर्वा बख्शी, माइकल होगन, मयंक तिवारी और शुभ्रा स्वरूप शामिल हैं. कलाकारों में रसिका दुगल, राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य, और अनुराग अरोड़ा की वापसी हुई है, जबकि सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर नए चेहरे के रूप में नजर आएंगे. इसे गोल्डन कारवां और SK ग्लोबल एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ की रिलीज़ डेट
‘दिल्ली क्राइम 3’ का प्रीमियर 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा. दर्शक इसके पिछले दोनों सीजन भी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ का टीज़र
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile