दुनिया का सबसे अनोखा फोन ला रही ये कंपनी, Robot की तरह करेगा काम, देखते ही करेगा खरीदने का मन

दुनिया का सबसे अनोखा फोन ला रही ये कंपनी, Robot की तरह करेगा काम, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Honor ने अपने Magic8 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के दौरान एक नया और बेहद अनोखा स्मार्टफोन Robot Phone टीज़ किया है. यह डिवाइस मार्च 2026 में बार्सेलोना में होने वाले Mobile World Congress (MWC) के दौरान पूरी तरह से पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर 2 मिनट 45 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सामने से यह फोन बिल्कुल एक आम स्मार्टफोन जैसा दिखता है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके पीछे मौजूद रोबोटिक आर्म है, जो यूज़र की ज़रूरत के हिसाब से फोटोग्राफी के दौरान बाहर निकल आता है.

हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस टीज़र वीडियो के कुछ हिस्से AI-जनरेटेड लगते हैं, लेकिन Honor का दावा है कि यह फोन असली है और कंपनी MWC 2026 में इसके बारे में और जानकारी साझा करेगी.

Honor Robot Phone: मार्केट के लिए इसका क्या मतलब है?

अब तक हमने OnePlus जैसी कंपनियों के फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरे जैसे मैकेनिकल कॉन्सेप्ट देखे हैं. लेकिन Honor का यह आइडिया इससे कहीं आगे का है क्योंकि यह फोन अपने रियर कैमरे को एक नई दिशा देने वाला है. कंपनी का कहना है कि वह ऐसे स्मार्टफोन्स बनाना चाहती है जो यूज़र्स के इमोशनल साथी की तरह काम कर सकें, और Robot Phone इसी सोच का नतीजा है.

फिलहाल इंटरनेट पर इस फोन से जुड़ी बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है. उम्मीद की जा रही है कि Honor 2026 की पहली तिमाही में इसका आधिकारिक नाम भी सामने लाएगा.

कैमरा सेंसर की खासियत क्या है?

टीज़र वीडियो में यह दिखाया गया है कि फोन का कैमरा न केवल यूज़र की आउटफिट्स का विश्लेषण कर सकता है, बल्कि वह टेबल पर रखे होने के बावजूद बच्चे के साथ पीकाबू गेम भी खेल सकता है. यह फीचर स्मार्टफोन्स को सेल्फ-अवेयर यानी खुद सोचने और प्रतिक्रिया देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

भविष्य में ऐसे स्मार्टफोन्स से उम्मीद की जा सकती है कि वे आज के AI एजेंट्स की तरह काम करेंगे. और अगर ऐसा होता है, तो बाकी स्मार्टफोन कंपनियाँ भी इस नए ट्रेंड की ओर तेज़ी से बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: कैमरा के मामले में Samsung Galaxy S25 Ultra के भी ‘बाप’ हैं ये 5 फोन, बढ़ा देंगे दिवाली फोटोज की शान

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo