देसी Mappls निकला Google Maps का ‘बाप’.. दिया गया है जबरदस्त फीचर, एक टैप पर कहीं से भी बंद कर सकते हैं कार का इंजन

देसी Mappls निकला Google Maps का ‘बाप’.. दिया गया है जबरदस्त फीचर, एक टैप पर कहीं से भी बंद कर सकते हैं कार का इंजन

गूगल मैप्स को टक्कर देने के लिए MapMyIndia ने देसी नेविगेशन ऐप Mappls नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. अब इसमें जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स को ऐड किया गया है. Mappls (MapMyIndia) ने अपने GPS-ट्रैकर्स व कनेक्टेड गैजेट्स के जरिए एक एक्टिव सिक्योरिटी-प्लेबुक तैयार की है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Mappls के काम में एक सब्सटेनशियल फीचर Immobiliser ऐसी क्षमता देता है कि गाड़ी मालिक अपने मोबाइल ऐप से चोरी की स्थिति में वाहन की इग्निशन/फ्यूल सप्लाई को रिमोटली काट सकता है. यह पारंपरिक इन-बिल्ट ट्रांसपोंडर-आधारित immobiliser से अलग है. यह वाहन में लगे GPS/IoT डिवाइस और मोबाइल कमांड की मदद से बाहरी कनेक्शन के जरिए इंजन ऑप्शन को लॉक या शट डाउन कर देता है.

कैसे काम करता है?

सबसे पहले गाड़ी में Mappls के कम्पैटिबल GPS ट्रैकर (जैसे Tracker x1, CarEye या OBD-आधारित यूनिट) इंस्टॉल किया जाता है. ये डिवाइस वाहन की इग्निशन/स्टार्टर लाइन या फ्यूल पंप के पास एक रिले/स्विच के माध्यम से कनेक्ट होते हैं ताकि जब मालिक ऐप से immobilise कमांड भेजे, तो डिवाइस उस सिग्नल को इंटरनल रिले के जरिए फ्यूल सप्लाई या स्टार्टर सर्किट को ब्रेक कर दे.

कमांड सामान्यतः ऐप में पासवर्ड/OTP या सिक्योर ऑथेंटिकेशन के जरिये वेरिफाइड होता है. साथ ही, डिवाइस वैकल्पिक रूप से SMS या मोबाइल-नेटवर्क के माध्यम से भी कमांड रिसीव कर सकता है, जिससे नेटवर्क-ड्रॉप जैसी स्थितियों में भी बेसिक कंट्रोल संभव हो.

Mappls यूजर्स को कई बड़े फायदे देता है. इसमें रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, इग्निशन ऑन/ऑफ अलर्ट, जीओ-फेंसिंग, अनऑथराइज्ड स्टार्ट का तुरंत नोटिफिकेशन और वीडियो-लॉग (CarEye जैसे डैशकैम मॉडल में) शामिल हैं.

इन सबके मिक्स्चर से मालिक चोरी का तुरंत पता लगा कर Immobiliser एक्टिवेट कर सकते हैं. यहां जरूरी बात यह है कि रिमोट शट डाउन का इस्तेमाल उचित कानूनी और सुरक्षा प्रक्रियाओं के साथ होना चाहिए, वरना चलती कार को अचानक रोकना खतरनाक भी हो सकता है.

इन बातों का रखें ख्याल

हालांकि, इसके लिए सही इंस्टॉलेशन जरूरी है. यदि डिवाइस डीप इंस्टॉलेशन के बजाय केवल बाहरी कनेक्ट पर रखा गया हो, तो चोर उसे हटाकर सिस्टम को बेअसर कर सकते हैं. दूसरा रिमोट इंजन कट ऑफ का फ्लैग तभी उठाना चाहिए जब लोकेशन क्लियर हो और वाहन किसी सुरक्षित जगह पर आ रहा हो. हाईवे पर अचानक शट डाउन खतरनाक हो सकता है.

साइबर-सुरक्षा: किसी सुरक्षा फीचर का फायदा तभी मिलता है जब कमांड चैन सिक्योर हों. इसलिए ऐप और बैकएंड सर्वर पर मजबूत ऑथेंटिकेशन और एन्क्रिप्शन आवश्यक है. इन पहलुओं पर Mappls और MapMyIndia ने अपने प्रोडक्ट पेज व ब्रॉशर में निर्देश और हार्डवेयर-स्पेसिफिकेशन दिये हैं.

मोटा-माटी बात यह है कि Mappls का Immobiliser आज की परिस्थितियों में एक टेस्टिंग परंतु प्रभावी लेयर-ऑफ-डिफेंस है. यह पारंपरिक कार-इम्मोबिलाइजर को ऐप-कंट्रोल्ड, लोकेशन-इंटीग्रेटेड टूल में बदल देता है. अगर आप कार के लिए आफ्टर मार्केट सुरक्षा लेना चाहते हैं तो Mappls के आधिकारिक ट्रैकर्स (Tracker x1, CarEye, OBD यूनिट आदि) और Mappls App का कंबिनेशन समझदारी भरा ऑप्शन है. हालांकि, इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन-प्रोटोकॉल और कानूनी सुरक्षा प्रक्रियाओं पर ध्यान देना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo