भारत में बने iPhone का दुनिया में जलवा, एक ही झटके में तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड, इतने हजार करोड़ का रहा करोबार

भारत में बने iPhone का दुनिया में जलवा, एक ही झटके में तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड, इतने हजार करोड़ का रहा करोबार

‘मेड इन इंडिया’ iPhone अब पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है. Apple ने भारत से iPhone एक्सपोर्ट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में ही भारत से 10 बिलियन डॉलर (लगभग 88,730 करोड़ रुपये) के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 75% ज्यादा है. यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत अब सिर्फ iPhone का एक बड़ा बाजार ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब भी बन रहा है. आइए, इस बड़ी सफलता की कहानी को विस्तार से जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आंकड़ों में देखिए ‘मेड इन इंडिया’ iPhone का कमाल

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने इस वित्त वर्ष (FY25) के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) में भारत से 10 बिलियन डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं. यह एक जबरदस्त उछाल है. रिपोर्ट में स्मार्टफोन प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत प्रस्तुत किए गए आधिकारिक डेटा का हवाला दिया गया.

यहां तक कि सितंबर 2025 में, जो आमतौर पर नए आईफोन के इंतजार में एक धीमा महीना होता है, Apple ने 1.25 बिलियन डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए, जो सितंबर 2024 की तुलना में 155% की छलांग है. यह सब तब हुआ जब देश में नए iPhone 17 सीरीज की घरेलू मांग भी बहुत मजबूत थी.

इसका मुख्य कारण भारत में Apple के बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग कदम हैं. इस साल अप्रैल 2025 में दो नई फैक्ट्रियां टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का होसुर प्लांट और फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट शुरू हुईं. जिससे भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों की कुल संख्या पांच हो गई है.

iPhone 17 सीरीज से और बढ़ेगा एक्सपोर्ट

इस एक्सपोर्ट में और भी तेजी आने की उम्मीद है, और इसका कारण है iPhone 17 सीरीज. यह पहली बार है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air सहित सभी नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च के दिन से ही ग्लोबल मार्केट्स के लिए भारत में बनाए जा रहे हैं.

पहले ‘प्रो’ मॉडल्स के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब वह देरी खत्म हो गई है. कहा जा रहा है कि भारत में Apple OEM प्लांट अमेरिकी बाजार के लिए सभी iPhone 17 मॉडल्स को असेंबल कर रहे हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स और क्या हैं चुनौतियां?

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि Apple मार्च 2026 तक पिछले साल के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट के आंकड़ों को आसानी से पार कर जाएगा. हालांकि, इस राह में कुछ चुनौतियां भी हैं, जैसे कि अमेरिका द्वारा लगाए जा सकने वाले संभावित टैरिफ और व्यापार प्रतिबंध.

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से अमेरिका को होने वाले कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में भी भारी उछाल आया है, और इसमें सबसे बड़ा हिस्सा Apple का है, जिसके बाद Samsung और Motorola का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, अब अकाउंट से जुड़ेगा Facebook प्रोफाइल, जानें क्या होगा फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo