महंगे रिचार्ज से छुटकारा! इस कंपनी के पास है 30 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, डेटा-कॉलिंग सब भरपूर

महंगे रिचार्ज से छुटकारा! इस कंपनी के पास है 30 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, डेटा-कॉलिंग सब भरपूर

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. सिल्वर जुबली के इस खास मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर पेश किए हैं. इसी के साथ BSNL ने अब अपनी 4G सर्विस भी पूरे भारत में एक साथ शुरू कर दी है. इसके अलावा, कंपनी इस साल के अंत तक 5G सर्विस भी लॉन्च करने की तैयारी में है. अक्टूबर महीने में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए कई किफायती रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें से एक प्लान सिर्फ 225 रुपए का है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL का 30 दिन वाला प्लान

कंपनी के इस सस्ते प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS भी शामिल हैं. खास बात यह है कि BSNL अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को BiTV ऐप का फ्री एक्सेस देता है, जहां 350 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स और कई OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद लिया जा सकता है.

BSNL Rs. 229 Recharge Plans

अगर इस प्लान की तुलना निजी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel और Vi से की जाए, तो BSNL का यह पैक काफी सस्ता पड़ता है. Airtel और Vi के 30 दिन की वैलिडिटी और रोज 2.5GB डेटा वाले प्लान की कीमत 399 रुपए है, यानी BSNL के मुकाबले यूजर्स को लगभग 174 रुपए से 180 रुपए अधिक खर्च करने पड़ते हैं. जबकि फीचर्स की बात करें तो तीनों ही कंपनियों के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और फ्री नेशनल रोमिंग जैसे फायदे मिलते हैं.

नेटवर्क क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए BSNL ने देशभर में 1 लाख नए 4G टावर स्थापित किए हैं और जल्द ही 1 लाख और टावर लगाने की योजना पर भी काम चल रहा है. इससे ग्राहकों को आने वाले महीनों में और भी मजबूत और स्थिर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Vivo V40 Pro पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, Diwali Sale में ऑफर ही ऑफर, इस जगह से खरीदें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo