हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती हैं ओटीटी की ये 6 कॉमेडी वेब सीरीज, सबकी IMDb रेटिंग 8 के पार

हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती हैं ओटीटी की ये 6 कॉमेडी वेब सीरीज, सबकी IMDb रेटिंग 8 के पार

आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का एक अहम जरिया बन चुके हैं, और SonyLIV उन प्लेटफॉर्म्स में से एक है जो दर्शकों को हर जॉनर का मज़ा देते हैं. थ्रिलर और ड्रामा के साथ-साथ यहां आपको ऐसी कॉमेडी वेब सीरीज भी मिलेंगी, जो हंसी के साथ दिल को छू लेने वाली कहानियां पेश करती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फैमिली और सिचुएशनल कॉमेडी सीरीज मौजूद हैं जो अपनी सादगी, किरदारों और मजेदार स्क्रिप्ट की वजह से दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जाती हैं. तो आइए जानते हैं SonyLIV की उन 6 शानदार कॉमेडी सीरीज के बारे में जो आपको हंसी और इमोशन्स दोनों का जबरदस्त डोज देंगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

The Aam Aadmi Family

IMDb रेटिंग: 8.4

यह एक प्यारी और हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी सीरीज है जो एक मिडिल क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को बेहद खूबसूरती से दिखाती है. कहानी शर्मा परिवार की है, जिसमें पापा, मम्मी, बेटा बॉबी, बेटी सनी और दादी की जोड़ी दर्शकों को अपनेपन का एहसास कराती है. EMI, बच्चों की पढ़ाई, शादी की चिंताएं, पड़ोसियों की दखलअंदाजी और सरकारी दफ्तरों के चक्कर, इन सबको बेहद मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. मिडिल क्लास परिवारों की सादगी और अपनापन ही इस सीरीज की सबसे बड़ी खूबी है.

College Romance

IMDb रेटिंग: 8.3

यह एक लोकप्रिय यंग एडल्ट वेब सीरीज है जो कॉलेज लाइफ, दोस्ती, प्यार और यंग जनरेशन की भावनाओं को मनोरंजक तरीके से पेश करती है. TVF की इस सीरीज में तीन करीबी दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो कॉलेज में हंसी-मजाक, ब्रेकअप, क्लास टेस्ट और रिश्तों की उलझनों के बीच अपनी जिंदगी को एंजॉय करते हैं. मंजोत सिंह, अपूर्वा अरोड़ा, गगन अरोड़ा और केशव साधना जैसे कलाकार इस शो में नजर आते हैं, जो इसे और भी मजेदार बना देते हैं.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 10000mAh बैटरी वाला फोन ला रहा Oppo, इतनी हो सकती है कीमत

Gullak

IMDb रेटिंग: 9.1

मिश्रा परिवार पर केंद्रित यह सीरीज सोनी लिव की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इसमें रोजमर्रा की जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को बेहद सहज और मजाकिया तरीके से दिखाया गया है. पापा का गुस्सा, मां की चिंता, भाई-बहनों की तकरार और परिवार की मीठी नोक-झोंक, यही इस सीरीज का असली आकर्षण हैं. जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, शिवांकित सिंह परिहार और सुनीता राजवर जैसे कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं.

Pet Puraan

IMDb रेटिंग: 7.9

यह सीरीज एक ऐसे मैरिड कपल की कहानी है, जिन पर समाज और परिवार की ओर से बच्चा पैदा करने का दबाव है. मगर वे इसके बजाय एक पालतू जानवर को अपनाने का फैसला करते हैं. इसके बाद उनके सामने कई मजेदार और संवेदनशील स्थितियां आती हैं. यह शो हंसी के साथ एक गहरा सामाजिक संदेश भी देता है. रिश्तों, जिम्मेदारियों और समाज की सोच के बीच संतुलन बनाती यह सीरीज दर्शकों को हंसाने के साथ सोचने पर भी मजबूर करती है.

Sandwiched Forever

IMDb रेटिंग: 8.4

यह एक फैमिली सिटकॉम है जो शादीशुदा जोड़े समीर और नैना की जिंदगी में आने वाले मजेदार ट्विस्ट को दिखाती है. शादी के बाद उनकी जिंदगी में अचानक मोड़ आता है जब उनके माता-पिता उनके पड़ोसी बन जाते हैं. इसके बाद शुरू होते हैं रोजमर्रा के टकराव, झगड़े और हास्यापूर्ण घटनाएं. कुणाल रॉय कपूर और आहाना कुमरा इस शो में मुख्य भूमिकाओं में हैं. परिवार के बीच के हल्के-फुल्के झगड़े और प्यारे रिश्तों की यह कहानी हंसी और अपनापन दोनों का अनुभव कराती है.

A Simple Murder

IMDb रेटिंग: 6.9

यह शो क्राइम और कॉमेडी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपनी उलझी हुई जिंदगी में एक गलत पहचान और घटनाओं की वजह से अपराध की दुनिया में फंस जाता है. हालांकि इसे जिस मजेदार तरीके से दिखाया गया है, वह दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा. मोहम्मद जीशान आयूब, प्रिया आनंद, अमित सियाल, सुशांत सिंह और यशपाल शर्मा जैसे दमदार कलाकार इस शो को और भी खास बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: मामूली कैप्चा बन सकता है आपके बैंक अकाउंट का दुश्मन, “I’m Not a Robot” पर टिक करते ही उड़ जाएगा एक-एक पैसा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo