भूल जाएंगे चंदन महतो और मीता देवी कही कहानी! खाकी: द बिहार चैप्टर से भी दमदार हैं ये 5 वेब-सीरीज, दूसरी वाली को जबरदस्त रेटिंग
कहानियां सुनना और सुनाना भारतीय जीवनशैली का अहम हिस्सा रहा है. इसी परंपरा को भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने आगे बढ़ाया है. OTT प्लेटफॉर्म्स के दौर में कंटेंट का दायरा अब केवल भाषा और क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा. दर्शक अब कुछ अलग और रियलिस्टिक देखना चाहते हैं. ऐसे में क्राइम बेस्ड वेब सीरीज, जो असली घटनाओं से प्रेरित हैं, तेजी से पॉपुलर हो रही हैं.
Surveyसाल 2022 में आई Khakee: The Bihar Chapter इसका उदाहरण है. नीरज पांडे द्वारा क्यूरेट और भाव धूलिया के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें 2000 के दशक का बिहार दिखाया गया है. इसमें गैंगस्टर चंदन महतो की कहानी और उसको पकड़ने वाले पुलिस की कहानी है. अगर आप इस तरह की वेब-सीरीज की तलाश में हैं तो आपको यहां पर पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
Indian Predator: The Butcher of Delhi (2022)
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह 3-एपिसोड की मिनी सीरीज दिल्ली के सीरियल किलर चंद्रकांत झा की दहला देने वाली कहानी पेश करती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे उसके द्वारा छोड़े गए नोट्स और लाशें दिल्ली पुलिस के लिए डर और चुनौती दोनों बन जाती हैं. आयेशा सूद के निर्देशन वाली इस सीरीज में जितेंद्र शर्मा, बन्नी अधिकारी और अल्ताफ हुसैन जैसे कलाकार नजर आते हैं.
Auto Shankar (2019)
चेन्नई के कुख्यात ऑटो शंकर पर आधारित यह 10-एपिसोड की थ्रिलर सीरीज़ ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसमें एक साधारण ऑटो ड्राइवर का जीवन कैसे अवैध कारोबार, शराब और देह व्यापार की दुनिया में फंसकर जुर्म की डगर पकड़ता है, यह दिखाया गया है. इसमें अप्पानी शरथ ने रियल-लाइफ अपराधी की भूमिका निभाई है.
The Stoneman Murders (2019)
होईचोई पर मौजूद इस थ्रिलर सीरीज को देबाशीष सेन शर्मा और एजाज़ हुसैन सैयद ने डायरेक्ट किया है. 1980 के दशक में कोलकाता को हिला देने वाले स्टोनमैन मर्डर्स की कहानी इसमें दिखाई गई है. इसमें स्वस्तिका मुखर्जी और रजताभ दत्ता जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज़ का एंगल यह समझने की कोशिश करता है कि आखिर कोई इंसान मास किलिंग क्यों करता है.
Indian Predator: Murder in a Courtroom (2022)
नेटफ्लिक्स की यह मिनी सीरीज़ 2004 की एक घटना पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक खूंखार अपराधी को कोर्टरूम में ही महिलाओं के समूह ने पीट-पीटकर मार डाला. इसमें संग्रामसिंह ठाकुर, हैप्पी कलीजपुरिया और लाजरी काले मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं.
Crimes Aaj Kal (2023)
Amazon Mini TV की इस थ्रिलर सीरीज में विक्रांत मैसी बतौर नैरेटर नजर आते हैं. इसमें हर एपिसोड में एक अलग क्राइम स्टोरी दिखाई जाती है जो असली घटनाओं पर आधारित होती है. शो में बुशरा शेख और वृत्तांश उपाध्याय भी अहम किरदार निभाते हैं. हर कहानी एक सामाजिक संदेश भी देती है.
यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile