1 घंटे 52 मिनट की फिल्म का भौकाल! OTT पर कर रही ट्रेंड, महाराजा और दृश्यम की है ‘बाप’, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

1 घंटे 52 मिनट की फिल्म का भौकाल! OTT पर कर रही ट्रेंड, महाराजा और दृश्यम की है ‘बाप’, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

साउथ की फिल्मों का क्रेज काफी रहता है. खासतौर पर साउथ फिल्मों की कहानी लोगों को चौंका देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म फिर से चर्चा में है. इसकी दमदार कहानी की वजह से लोगों को यह खूब पसंद आ रही है. फिल्म आते ही Amazon Prime Video पर ट्रेंड कर रही है. अच्छी बात है कि यह कई भाषाओं में उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म ‘सूत्रवाक्यम’ (Soothravakyam) की. फिल्म पिछले महीने OTT पर दस्तक दे चुकी है. हालांकि, शाइन टॉम चाको और विंसी अलोशियस स्टारर यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले सेट पर हुए एक विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. अब, थिएटर में रिलीज होने के एक महीने बाद, यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी डब के साथ उपलब्ध है.

Soothravakyam की कहानी

फिल्म की कहानी क्रिस्टो जेवियर (शाइन टॉम चाको) नाम के एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पुलिस स्टेशन के पास रहने वाले युवाओं की मदद करता रहता है. उसकी यह आदत वहां की एक टीचर, निमिषा (विंसी अलोशियस), को पसंद नहीं आती है. इसी बीच, क्रिस्टो एक रहस्यमय गुमशुदगी के मामले में उलझ जाता है.

यह उसकी जिंदगी में कई चुनौतियां खड़ी कर देता है. पीड़ित की तलाश में, क्रिस्टो को निमिषा की मदद लेनी पड़ती है, और यहीं से कहानी एक नया मोड़ लेती है. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है. जो यह बताने ते लिए काफी है कि फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया है.

1 घंटे 52 मिनट की यह फिल्म थ्रिल से भरी हुई है. फिल्म की शुरुआत काफी साधारण तरीके से होती है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है फिल्म क्लाइमैक्स से भर जाती है. लगभग 50 मिनट के फिल्म का पहला क्लाइमैक्स आता है जो लोगों के होश उड़ा देता है. इसके बाद साधारण दिखने वाली फिल्म थ्रिल का रोलर-कॉस्टर बन जाती है.

Soothravakyam को कहां देखें?

जैसा की ऊपर बताया गया है Soothravakyam को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसको आप हिंदी डब के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा तमिल और दूसरी भाषा में भी इस फिल्म को स्ट्रीम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G देशभर में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगी कनेक्टिविटी, देश का पहला स्वदेशी नेटवर्क, जियो-एयरटेल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo