Samsung ने भारत में लॉन्च किया बजट टैबलेट, 5100mAh की बैटरी और बहुत कुछ, कीमत मात्र इतने रूपये से शुरू

Samsung ने भारत में लॉन्च किया बजट टैबलेट, 5100mAh की बैटरी और बहुत कुछ, कीमत मात्र इतने रूपये से शुरू

अगर आप एक नया और सस्ता एंड्रॉयड टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो Samsung ने चुपचाप भारतीय बाजार में एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर A सीरीज में ‘Galaxy Tab A11’ को पेश किया है, जो Galaxy Tab A9 का सक्सेसर है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह नया टैबलेट 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, 5,100mAh की बड़ी बैटरी और Wi-Fi के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी के ऑप्शन में भी आता है. इसमें 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा यूनिट और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. आपको बता दें कि यह टैबलेट Galaxy Tab A9 के सक्सेसर के रूप में आया है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था.

Samsung Galaxy Tab A11 की भारत में कीमत

Samsung ने इस टैबलेट को चार अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया है, ताकि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकें.

Wi-Fi मॉडल:

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 12,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपये

Wi-Fi + 5G मॉडल:

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 15,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 20,999 रुपये

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह टैबलेट ग्रे और सिल्वर कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है.

Galaxy Tab A11 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung के इस नए टैबलेट में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं. सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की तो इसमें 8.7-इंच की HD+ (800×1,340 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसका मतलब है कि आपको वीडियो देखने और स्क्रॉलिंग करने में एक स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा.

परफॉर्मेंस की बात करें तो, टैबलेट में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसकी CPU स्पीड 2.2GHz है. हालांकि, सैमसंग ने अभी तक प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है. इसे 8GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे आप MicroSD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरा के लिए, इसमें ऑटोफोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. मनोरंजन के लिए, टैबलेट में डॉल्बी सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स और एक 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है. बैटरी के मामले में भी यह निराश नहीं करता. इसमें 5,100mAh की बैटरी है, जो आसानी से एक दिन का बैकअप दे सकती है. यह 337 ग्राम का है, जो इसे काफी हल्का और पोर्टेबल बनाता है.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo