फोन के स्पीकर की आवाज हो गई है कम? घर बैठे हो जाएगा ठीक, इन 4 तरीकों को जान लिया तो सर्विस सेंटर जाने की नहीं आएगी नौबत

फोन के स्पीकर की आवाज हो गई है कम? घर बैठे हो जाएगा ठीक, इन 4 तरीकों को जान लिया तो सर्विस सेंटर जाने की नहीं आएगी नौबत

क्या आपके स्मार्टफोन की आवाज भी पहले से कम हो गई है या फिर उसमें खरखराहट आने लगी है? इससे पहले कि आप सर्विस सेंटर की तरफ भागें, एक बार अपने फोन के स्पीकर ग्रिल पर नजर डालिए. समय के साथ इसमें धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे आवाज की क्वालिटी खराब हो जाती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अच्छी बात यह है कि इसे साफ करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने फोन के स्पीकर को मिनटों में साफ करके उसकी आवाज को फिर से नया जैसा बना सकते हैं.

सफाई शुरू करने से पहले यह काम जरूर करें

सफाई शुरू करने से पहले, सबसे पहला और सबसे जरूरी काम है अपने फोन को स्विच ऑफ करना. यह न केवल गलती से कोई बटन दबने से बचाता है, बल्कि आपके फोन के इंटरनल सिस्टम को किसी भी तरह के अचानक झटके से भी सुरक्षित रखता है. यह एक छोटा सा स्टेप है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है.

फोन का स्पीकर साफ करने के आसान घरेलू तरीके

सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें: आप एक साफ, मुलायम टूथब्रश या पेंटिंग करने वाले आर्टिस्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे स्पीकर की जाली पर बहुत धीरे-धीरे फेरें ताकि ऊपर जमी हुई धूल निकल जाए. ध्यान रहे, आपको ज्यादा दबाव नहीं डालना है, वरना गंदगी अंदर जा सकती है.

चिपकाने वाली चीजों से निकालें गंदगी: एक छोटा टुकड़ा टेप या स्टिकी पुट्टी भी बहुत काम आ सकती है. इसे स्पीकर की सतह पर धीरे से दबाएं और फिर खींच लें. गंदगी टेप पर चिपक कर बाहर आ जाएगी. यह तरीका काफी सुरक्षित और असरदार है.

टूथपिक का करें सावधानी से इस्तेमाल: अगर गंदगी ज्यादा जिद्दी है और कोनों में फंसी हुई है, तो आप एक टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन बहुत सावधान रहें और इसे ज्यादा अंदर न डालें, वरना स्पीकर को नुकसान पहुंच सकता है. सिर्फ किनारों पर जमी गंदगी को हल्के हाथ से निकालने की कोशिश करें.

आखिरी में माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें: सफाई के बाद, उस जगह को एक माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें ताकि बची हुई गंदगी भी साफ हो जाए. अब फोन को ऑन करके कोई गाना या वीडियो चलाकर देखें, आपको आवाज में फर्क साफ सुनाई देगा. इस छोटी सी देखभाल से आप अपने डिवाइस की लाइफ बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo