आ गया धांसू ऑफर, केवल 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, IMAX पर भी छूट, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुक

आ गया धांसू ऑफर, केवल 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, IMAX पर भी छूट, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुक

अगर आप आज मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. PVR INOX आज यानी मंगलवार 9 सितंबर को अपनी ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे’ स्कीम के तहत सिर्फ 99 रुपये में मूवी टिकट दे रहा है. यह ऑफर IMAX, 3D, और 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी लागू है. आइए जानते हैं इस जबरदस्त ऑफर की पूरी डिटेल्स और आप टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह पूरे भारत में 300 से अधिक सिनेमाघरों में लागू है. यह IMAX, 3D, 4DX, ScreenX और अन्य सहित विभिन्न जॉनर और फॉर्मेट्स की फिल्मों के लिए उपलब्ध है. रियायती मूवी टिकटों के अलावा ग्राहक PVR INOX में खाने-पीने की चीजों पर भी डील्स का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे’ ऑफर?

PVR INOX के अनुसार, Blockbuster Tuesdays Offer का उद्देश्य सिनेमा को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाना है. सिनेमाघरों में मूवी देखने के लिए दर्शकों को प्रोत्साहित करने के लिए सप्ताह के बीच में स्पेशल कीमतें हैं. मंगलवार को PVR INOX में मूवी टिकट 99 रुपये प्रति टिकट से शुरू होते हैं. कुछ फिल्में हैं जिनके टिकट की कीमत थोड़ी अधिक यानी 149 रुपये है.

ये कीमतें वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के PVR INOX सिनेमाघरों में सभी फिल्मों और शोज पर लाइव हैं. सुबह और दोपहर के शोज के लिए टिकट की कीमतें 99 रुपये हैं, जबकि शाम के शो के टिकट ज्यादातर थिएटर्स में 149 रुपये के हैं. हालांकि, टिकट की लागत पर एक सुविधा शुल्क (convenience fee) और GST चार्ज लागू होगा.

किन फॉर्मेट्स पर लागू है यह ऑफर?

सस्ते टिकट भारत में सभी फॉर्मेट्स और 300 से अधिक सिनेमाघरों में मान्य हैं. दर्शक 3D, IMAX, 4DX, और ScreenX में, सभी भाषाओं में फिल्में देख सकते हैं. सस्ती फिल्म टिकरों के साथ, वे खाने-पीने की चीजों पर भी एक्सक्लूसिव डील्स प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में सरकार द्वारा अनिवार्य मूल्य निर्धारण नियमों के परिणामस्वरूप एक अलग मूल्य निर्धारण संरचना हो सकती है. यह आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों पर लागू होता है.

ग्राहक PVR और INOX मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. यह सुविधा उनकी संबंधित वेबसाइट्स और BookMyShow जैसे अन्य टिकट-बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo