8.1 की IMDb रेटिंग वाली इस हॉरर फिल्म के आगे अजय देवगन की ‘शैतान’ भी लगने लगेगी फीकी, डरावने सीन देख निकल जाएगी चीख

8.1 की IMDb रेटिंग वाली इस हॉरर फिल्म के आगे अजय देवगन की ‘शैतान’ भी लगने लगेगी फीकी, डरावने सीन देख निकल जाएगी चीख

हिंदी सिनेमा में इन दिनों एक ऐसी फिल्म का बोलबाला है जिसने दर्शकों की रूह तक हिला दी है. यह कोई साधारण हॉरर फिल्म नहीं बल्कि सुपरनैचुरल और साइकोलॉजिकल थ्रिल से भरपूर ‘वश लेवल 2’ है. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है. खास बात यह है कि भले ही यह फिल्म असल में गुजराती भाषा में बनी है, लेकिन इसके हिंदी वर्जन ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता हासिल की है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म की कहानी

अगर आपने अजय देवगन और आर. माधवन की ‘शैतान’ देखी है, तो आपको यह जानकर दिलचस्पी होगी कि ‘शैतान’ वास्तव में गुजराती फिल्म ‘वश लेवल 1’ का हिंदी रीमेक थी. अब ‘वश लेवल 2’ सीधे उस कहानी को आगे बढ़ाती है. फिल्म की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. अथर्व ने खतरनाक अपराधी प्रताप को बंदी बना रखा है, लेकिन घटनाएं मोड़ लेती हैं जब प्रताप का भाई राजनाथ उसकी मदद करने आता है. इसके बाद फिल्म में ऐसी घटनाएं घटती हैं जो दर्शकों की धड़कनें बढ़ा देती हैं और मनोवैज्ञानिक डर को गहराई से महसूस कराती हैं.

यह भी पढ़ें: Vivo ने पहली बार 8200mAh बैटरी के साथ उतारा नया फोन, बाकी फीचर्स भी तगड़े, कीमत जान रह जाएंगे दंग!

फिल्म क्यों खास है?

फिल्म का रनटाइम केवल 2 घंटे का है, जिसे बिना खींचतान के दर्शाया गया है. इंटरवल तक फिल्म का टेंशन और हॉरर दर्शकों को सीट से बांधकर रखता है. हालांकि इंटरवल के बाद गति थोड़ी तेज हो जाती है और लगता है कि फिल्म जल्दबाजी में खत्म कर दी गई. इसके बावजूद, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और कलाकारों का अभिनय इसे खास बनाते हैं. खासकर फिल्म के डरावने सीन और साउंड डिजाइन की वजह से सिनेमाघर में माहौल और भी भयावह हो जाता है.

बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस

‘वश लेवल 2’ ने सिर्फ पांच दिनों में 7.07 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अपने बजट का लगभग 90% खर्च पहले ही निकाल चुकी है. यह उपलब्धि गुजराती सिनेमा के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि अब तक बहुत कम गुजराती फिल्मों ने राष्ट्रीय स्तर पर इतनी मजबूत पकड़ बनाई है. इतना ही नहीं, IMDb ने भी इसे 8.1 की जबरदस्त रेटिंग दी है.

सुपरनैचुरल कहानियों के शौकीनों के लिए ‘वश लेवल 2’ किसी ट्रीट से कम नहीं है. एक ओर यह गुजराती सिनेमा की सीमाओं को तोड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हिंदी दर्शकों का भी दिल जीत रही है. इसके रोमांचक मोड़, थ्रिलिंग कहानी और शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी ऊंचाइयां छू सकती है.

यह भी पढ़ें: कॉमेडी का ओवरडोज़ है TVF की ये 5 एपिसोड वाली सीरीज, IMDb रेटिंग 9.1, Kota Factory को देती है टक्कर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo