लो जी! बेंगलुरु के बाद अब चौथे Apple स्टोर की भी आ गई जानकारी, इस दिन इस शहर में होगी ओपनिंग
एप्पल पुणे के कोरेगांव पार्क में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है.
इसका नाम भी Apple Koregaon Park होगा.
यह कंपनी का भारत में चौथा रिटेल स्टोर होगा.
Apple ने आज घोषणा कर दी है कि वह पुणे के कोरेगांव पार्क में अपना पहला स्टोर 4 सितंबर को खोलने जा रहा है, जिसका नाम भी Apple Koregaon Park होगा. यह कंपनी का भारत में चौथा रिटेल स्टोर होगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि इस लॉन्च के साथ एप्पल भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत कर रहा है. पुणे के ग्राहकों को अब एप्पल प्रोडक्ट्स को नज़दीक से देखने, खरीदने और कंपनी की बेहतरीन सेवाओं का अनुभव करने का मौका मिलेगा.
Surveyपिछले हफ्ते बेंगलुरु में स्टोर की घोषणा के बाद पुणे के स्टोर का बैरिकेड सामने आया है. बेंगलुरु का Apple Hebbal स्टोर 2 सितंबर को खुलेगा, जबकि पुणे का स्टोर दो दिन बाद 4 सितंबर को शुरू होगा. कोरेगांव पार्क स्टोर का डिज़ाइन भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है. रंग-बिरंगे पंखों से सजी यह आर्टवर्क एप्पल के तीसरे और चौथे स्टोर की ओपनिंग को सेलिब्रेट करती है.
Apple ने क्या कहा
एप्पल ने कहा, “Apple Hebbal और Apple Koregaon Park में ग्राहक एप्पल के लेटेस्ट प्रोडक्ट लाइनअप को एक्सप्लोर कर सकेंगे, नए फीचर्स का अनुभव करेंगे और स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और डेडिकेटेड बिज़नेस टीम जैसी एक्सपर्ट टीमों से मदद ले सकेंगे.”
‘Today at Apple’ सेशन्स भी होंगे
ग्राहक यहां ‘Today at Apple’ सेशन्स में भी शामिल हो सकेंगे. इन्हें खासतौर पर ग्राहकों को प्रेरित करने और शिक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है. फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट या कोडिंग जैसे विषयों पर एप्पल क्रिएटिव्स द्वारा फ्री सेशंस रखे जाएंगे.
एप्पल कोरेगांव पार्क वॉलपेपर
स्टोर ओपनिंग से पहले ग्राहक एक्सक्लूसिव ‘एप्पल कोरेगांव पार्क वॉलपेपर’ डाउनलोड कर सकते हैं, पुणे की ध्वनियों से प्रेरित एक खास एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट सुन सकते हैं, और नए स्टोर के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत में बनेगी iPhone 17 सीरीज़
इस बीच, एप्पल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लान को भी तेज़ कर रहा है. कंपनी ने तय किया है कि अपकमिंग iPhone 17 सीरीज़ के सभी मॉडल, जिनमें हाई-एंड प्रो वर्ज़न भी शामिल हैं, की असेंबलिंग भारत में ही की जाएगी. यह पहली बार होगा जब हर नया iPhone वेरिएंट शुरुआत से ही भारत में बनाया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, एप्पल ने iPhone 17 प्रोडक्शन को पांच लोकल फैक्ट्रियों में बांटा है, जिनमें से दो का संचालन हाल ही में शुरू हुआ है. हालांकि, कंपनी प्रो मॉडल्स का प्रोडक्शन कम संख्या में करेगी.
यह भी पढ़ें: Vivo Y500: 8,200mAh बैटरी वाला पहला विवो फोन धमाकेदार एंट्री को तैयार, आ गई लॉन्च डेट
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile