Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर! ढेरों OTT बेनिफिट वाले इस सस्ते प्लान में अब मिलेगा कम डेटा, जानें नई लिमिट
Bharti Airtel ने अपने 195 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के डेटा बेनिफिट्स में बदलाव कर दिया है.
यह ऐसा डेटा वाउचर है जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर्स कर सकते हैं.
कंपनी यह प्लान हर टेलीकॉम सर्कल में ऑफर करती है.
Bharti Airtel ने अपने 195 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के डेटा बेनिफिट्स में बदलाव कर दिया है. यह 195 रुपए का प्लान एक डेटा वाउचर है और इसमें कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती. हालांकि, यह अभी भी एक ऐसा डेटा वाउचर है जिसका इस्तेमाल लाखों एयरटेल यूजर्स कर सकते हैं. कंपनी यह प्लान हर टेलीकॉम सर्कल में ऑफर करती है. पहले इस प्लान में कुल 15GB डेटा मिलता था, लेकिन अब इसे घटा दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि यह प्लान इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे IPL 2025 से पहले पेश किया गया था, ताकि लोग मैच का भरपूर आनंद उठा सकें और उन्हें डेटा की चिंता भी न हो.
SurveyAirtel ₹195 प्लान के बेनिफिट्स
भारती एयरटेल का 195 रुपए वाला डेटा वाउचर अब 15GB के बजाए केवल 12GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का OTT बेनिफिट भी मिलता है.
इस बदलाव के बाद यह प्लान यूजर्स के लिए पहले से महंगा साबित हुआ है. कंपनी का यह कदम एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है. हाल ही में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को भी हटा दिया है.
टैरिफ हाइक के लिए टेलीकॉम कंपनियां इस बार नए टैरिफ आर्किटेक्चर पर जोर दे रही हैं. इसके तहत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा. इससे लो-इनकम यूजर्स, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते, उन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. यह व्यवस्था टेलीकॉम कंपनियों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
अब कौन सा प्लान चुनें
लेकिन इस जंग के बीच, आम जनता पर काफी बोझ पड़ रहा है और उन्हें लगातार बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब भी आपके पास मौका है कि आप अपने पुराने बजट पर बने रहें. और वो ऐसे कि एयरटेल के पास एक 181 रुपए वाला डेटा वाउचर भी मौजूद है जो भी 15GB डेटा के साथ आता है. वैलिडिटी भी 30 दिन है और एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के साथ 22+ ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी है. लेकिन, इन सब के लिए आपको JioHotstar छोड़ना होगा क्योंकि वह इस प्लान में नहीं मिलता. इस कमी के अलावा बाकी सभी लाभ वैसे के वैसे हैं और 14 रुपए कम कीमत में यह एक बेहतर विकल्प भी है.
यह भी पढ़ें: डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile