OTT पर देखना है खास? इस हफ्ते सलमान खान के शो के अलावा रिलीज हो रही ये सीरीज, लिस्ट देख बना लें प्लान

OTT पर देखना है खास? इस हफ्ते सलमान खान के शो के अलावा रिलीज हो रही ये सीरीज, लिस्ट देख बना लें प्लान

OTT This Week: अगर आप इस हफ्ते घर बैठे कुछ नया और मजेदार देखने की सोच रहे हैं तो OTT प्लेटफॉर्म्स ने आपके लिए ढेरों ऑप्शन तैयार किए हैं. 18 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक का यह वीकेंड तमिल कॉमेडी, हिंदी फैमिली ड्रामा, रियलिटी शो और पावरफुल हॉरर फिल्मों से भरपूर है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज की लिस्ट.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

‘Itti Si Khushi’

रिलीज डेट: 18 अगस्त 2025

कहां देखें: Sony LIV

फैमिली ड्रामा ‘Itti Si Khushi’ में Sumbul Touqeer Khan अन्विता की भूमिका निभा रही हैं. वह अपने छोटे भाई-बहनों की परवरिश और घर की जिम्मेदारी अकेले संभालती है. शो में उनके साथ Varun Badola, Rajat Verma, Rishi Saxena जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह सीरीज इमोशनल ड्रामा पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है.

Maa

रिलीज डेट: 22 अगस्त 2025

कहां देखें: Netflix

हॉरर-थ्रिलर ‘Maa’ एक माइथोलॉजिकल स्पिनऑफ है बॉलीवुड फिल्म Shaitaan का. फिल्म में Kajol, Ronit Roy, Indraneil Sengupta और Kherin Sharma अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी एक माँ की है जो देवी काली का रूप धारण कर एक दानव के श्राप से लड़ती है. थिएटर में 27 जून को रिलीज हुई ये फिल्म अब Netflix पर उपलब्ध होगी.

‘Thalaivan Thalaivii’

रिलीज डेट: 22 अगस्त 2025

कहां देखें: Prime Video

तमिल रोमांटिक-कॉमेडी Thalaivan Thalaivii में Vijay Sethupathi और Nithya Menen एक शादीशुदा कपल बने हैं. जो फैमिली प्रेशर और रिलेशनशिप की टकराहटों के बीच हास्य और इमोशन से भरी जर्नी तय करते हैं. फिल्म मल्टी-लैंग्वेज (तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़) में उपलब्ध होगी.

‘Bigg Boss 19’

रिलीज डेट: 24 अगस्त 2025

कहां देखें: JioHotstar

भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss अपने सीज़न 19 के साथ लौट आया है. सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करेंगे. इस बार का थीम है- घरवालों की सरकार, जिसमें होंगे नए ट्विस्ट और ऑल-न्यू कॉन्टेस्टेंट्स. कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर इस सीजन का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा – “क्रेजी ड्रामा के साथ डेमोक्रेसी का भी छाएगा बुखार…”

‘Kolahalam’

रिलीज डेट: 22 अगस्त 2025

कहां देखें: Sun NXT (OTTplay)

एक दिलचस्प ड्रामा-कॉमेडी जिसमें एक बुज़ुर्ग की मौत और अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच अचानक घुस आता है एक चोर, और फिर शुरू होती है हंसी-मज़ाक और गड़बड़ियों की चेन. इसके बावजूद फिल्म समाज को एक गहरा संदेश देती है.

‘Maareesan’

रिलीज डेट: 22 अगस्त 2025

कहां देखें: Netflix

कहानी एक क्रिमिनल की है जो Alzheimer’s पेशेंट को उसके घर से भगाकर ले जाता है, सिर्फ इस मकसद से कि उसके पास कितना पैसा छुपा है यह पता लगा सके. यह फिल्म क्राइम-ड्रामा और इमोशंस का कॉम्बिनेशन है.

चाहे आपको फैमिली ड्रामा पसंद हो, हॉरर-थ्रिलर या फिर सलमान खान वाला रियलिटी ड्रामा, इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर मूड के लिए कुछ न कुछ नया और खास रिलीज हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo