Google Pixel 10 हुआ इंडिया में लॉन्च, 7 साल तक रहेगा नया का नया, कीमत देख फटी रह जाएंगी आंखें! जानें सबकुछ

Google Pixel 10 हुआ इंडिया में लॉन्च, 7 साल तक रहेगा नया का नया, कीमत देख फटी रह जाएंगी आंखें! जानें सबकुछ

Google ने आज अपने ‘Made by Google’ इवेंट के दौरान भारतीय बाज़ार में अपनी अगली जनरेशन के पिक्सल फोन्स को लॉन्च कर दिया है. Google Pixel 10 Series में चार मॉडल्स – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं. ये सभी फोन्स गूगल के अपने टेंसर जी5 चिपसेट और लेटेस्ट एआई फीचर्स से लैस हैं. पिक्सल 10 अपने शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है. इस स्मार्टफोन में 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा मिलता है, साथ ही इसमें 20x सुपर रेस ज़ूम और 100x प्रो रेस ज़ूम की सुविधा भी मौजूद है। इसी तरह कंपनी ने नए फोन में और भी कई नए अपग्रेड्स पेश किए हैं. आइए उन सभी के बारे में जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Google Pixel 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच का Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1080 x 2424 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 422 PPI है और यह स्मूद डिस्प्ले तकनीक के साथ 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है. ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक मिलती है.

प्रोसेसिंग पावर के लिए Pixel 10 में नया Google Tensor G5 चिपसेट दिया गया है. फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का कॉन्फिग्रेशन मिलता है. फोन Android 16 के साथ लॉन्च हुआ है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसमें 7 साल तक के OS, सिक्योरिटी और Pixel Drop अपडेट्स देने का वादा कर रही है.

कैमरे की बात करें तो पिक्सल 10 फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें 48MP का Quad PD वाइड कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 5x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा मौजूद है. साथ ही सभी रियर कैमरे सुपर रेस ज़ूम तकनीक के जरिए 20x तक का ज़ूम ऑफर करते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10.5MP का ड्यूल PD फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी के मामले में गूगल पिक्सल 10 में 4970mAh की बैटरी दी गई है जो 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है. चार्जिंग के लिए इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है (चार्जर अलग से खरीदना होगा)। इसके अलावा फोन में 15W तक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है.

स्मार्टफोन की मजबूती पर भी खास ध्यान दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाता है. साथ ही फोन को IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है और इसमें फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट कोटिंग भी है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस Wi-Fi 6E, Bluetooth v6 और NFC सपोर्ट करता है.

Google Pixel 10 की कीमत

स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में 79,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है. नो कॉस्ट EMI और इंस्टेंट बचत के साथ आप इसे 3,041.62 रुपए प्रति माह पर खरीद सकते हैं. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करने पर ग्राहक 7000 रुपए तक के कैशबैक का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी आप पिक्सल 10 पर 5000 रुपए का बोनस पा सकते हैं. इच्छुक ग्राहक इसे अभी से प्री-ऑर्डर करना शुरू कर सकते हैं. यह फोन चार खूबसूरत रंगों – इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ऑब्सीडियन में उपलब्ध होगा. गूगल पिक्सल 10 सीरीज के सभी फोन्स को देश में फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Google का धमाका! Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo