OTT पर रिलीज़ के साथ ही रौला काटने वाली इस एक्शन थ्रिलर को भी मात दे सकती हैं ये 5 फिल्में, पहली ही फुर्सत में बना लें देखने का प्लान

OTT पर रिलीज़ के साथ ही रौला काटने वाली इस एक्शन थ्रिलर को भी मात दे सकती हैं ये 5 फिल्में, पहली ही फुर्सत में बना लें देखने का प्लान

अभी हाल ही में John Abraham को धमकैदत Action-Thriller Tehran में देखा गया है, इस फिल्म में John के साथ साथ Manushi Chhillar और Hadi Khanjanpour को भी लीड रोल्स में देखा जा सकता है। हालाँकि, Tehran से पहले आप Dhoom के साथ साथ Johan Abraham की Zinda और Madras Café भी देख चुके हैं। यह सभी फिल्म जॉन अब्राहम की सबसे बेहतरीन एक्शन थ्रिलर फिल्म्स हैं। हालाँकि अगर आपको Tehran पसंद आई है ये 5 फिल्में बेहद पसंद आने वाली हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Tehran Film की स्टार कास्ट और IMDb Rating

Tehran को Arun Gopalan की और से निर्देशित किया गया है, फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग प्राप्त हुई है। इसमें John Abrahan के साथ Manushi Chhillar नजर आने वाले हैं, इसके अलावा फिल्म में Adam Karst, Neeru Bajwa, Shyam Bhimsaria, Madhurima Tuli, Allom Sylvain के साथ साथ Alyy Khan आदि नजर आयेंगे।

ZEE5 पर Tehran के साथ साथ देख लें ये वाली फिल्म्स

अगर आपने ZEE5 पर Tehran को देखा है और यह आपको पसंद है तो आपको IMDb की हाई रेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्मों को भी जरुर देखना चाहिए, यहाँ इन सभी 5 फिल्मों की लिस्ट मौजूद है। आइये इसपर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur वाले गुड्डू भैया की नई सीरीज का ऐलान, क्राइम-थ्रिलर में इस एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में आएंगे नज़र, देखें फर्स्ट लुक

Barot House

यह एक बेहतरीन हिंदी थ्रिलर है, फिल्म में Amit Sadh के साथ साथ Manjari Fadnnis और Aaryan Menghji नजर आते हैं। इसके अलावा IMDb पर इस फिल्म को 7.2 रेटिंग मिली है। इस समय आप इस फिल्म को ZEE5 पर देख सकते है।

Rahasya

रहस्य को भी एक बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर के तौर पर देखा जा सकता है। फिल्म को Manish Gupta ने निर्मित किया है। फिल्म को 2015 में रिलीज़ किया गया था, और इसके बाद इसे दर्शकों का अच्छा खासा रेस्पोंस मिला था। फिल्म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है। इस फिल्म में Kay Kay Menon के साथ साथ Ashish Vidhyarthi के साथ साथ Tisca Chopra भी नजर आती हैं।

Chup

Release के साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रेस्पोंस मिला था। फिल्म को R Balki ने निर्देशित किया है, इसके अलावा इस फिल्म में Dulqeer Salmaan के साथ साथ Shreya Dhanwanthary और Sunny Deol नजर आते हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.5 रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक पुलिस वाले की है, जो एक केस की तहकीकात कर रहा है।

Taish

तैश को Bejoy Nambiar ने निर्मित किया है। इस फिल्म में Harvardhan Rane के साथ Jim Sarbh और Pulkit Samrat नजर आते हैं। इस फिल्म को भी दर्शकों की और से पॉजिटिव रेस्पोंस मिला है। इसके अलावा IMDb पर इस फिल्म को 7.3 रेटिंग प्राप्त है।

Rustom

इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ साथ Arjan Bajwa और Ileana D’ Cruz नजर आती हैं। इस फिल्म को भी एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर के तौर पर देखा जा सकता है। फिल्म को 2016 में रिलीज़ किया गया था और इसे IMDb पर 7.0 रेटिंग प्राप्त है। यह कहानी एक Naval Officer और उसकी पत्नी के इर्द गिर्द घुमती है। आपको इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: TVF की ये 6 वेब सीरीज देख ली तो भूल जायेंगे Gullak वाले ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’.. तीसरी वाली देखकर गिर गिर के हंसेगा पूरा परिवार

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo