सिर्फ 1 रुपए में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SIM भी, ये कंपनी लाई आजादी के मौके पर सबसे फाड़ू ऑफर
BSNL ने दिल्ली में 4G नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च किया है.
ग्राहकों को सिर्फ ₹1 में नया सिम और आकर्षक प्लान मिलेगा.
ऑफ़र में रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS शामिल हैं.
सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने दिल्ली में अपने 4G नेटवर्क का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह सेवा एक पार्टनर नेटवर्क के जरिए दी जा रही है, जो यूज़र्स को फाइनल-मील तक रेडियो कवरेज उपलब्ध कराता है. कंपनी के अनुसार, दिल्ली में शुरू किया गया यह लॉन्च “4G-as-a-Service” मॉडल पर आधारित है और यह BSNL सिम के साथ कम्पैटिबल 4G डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा. यह कदम BSNL के देशभर में होने वाले स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G विस्तार की रणनीति का हिस्सा है.
Surveyदिल्ली में तुरंत 4G की सुविधा
अब राजधानी में जिन ग्राहकों के पास 4G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है, वो तुरंत BSNL 4G का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल नया BSNL सिम कार्ड लेना होगा और BSNL या MTNL कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेलर के जरिए eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे रवि ने बताया कि अब से दिल्ली के नए ग्राहक वॉयस और हाई-स्पीड डेटा दोनों के लिए BSNL 4G का इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि 4G-as-a-Service मॉडल अपनाने से शहर में तुरंत नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित किया जा रहा है, जबकि कंपनी एक साथ अपने स्वदेशी नेटवर्क का भी निर्माण कर रही है.
25,000 करोड़ का निवेश
BSNL ने अपने 4G प्रोजेक्ट के लिए पहले ही करीब 25,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसके तहत 1 लाख मोबाइल टावर लगाए गए. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की बड़ी ज़िम्मेदारी TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को दी गई थी. आगे चलकर कंपनी अपने टेलीकॉम नेटवर्क को और मज़बूत करने के लिए अतिरिक्त 47,000 करोड़ रुपए लगाने की योजना बना रही है.
BSNL का ₹1 वाला ‘Freedom Offer’
BSNL’s Freedom Offer – Only @ ₹1!
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 17, 2025
Enjoy a month of digital azadi with unlimited calls, 2GB/day data 100 SMS & Free SIM. #BSNL #DigitalIndia #IndependenceDay #BSNLFreedomOffer #DigitalAzadi pic.twitter.com/JQTSoqebt3
नए ग्राहकों के लिए BSNL ने एक बेहद आकर्षक प्लान पेश किया है, जिसका नाम है ‘Freedom Offer’. इस ऑफर के तहत सिर्फ 1 रुपए में नया BSNL सिम उपलब्ध कराया जाएगा.
इस प्लान के बेनिफिट्स में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, भारत में कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग (रोमिंग समेत) और हर दिन 100 फ्री SMS शामिल हैं. यह ऑफर केवल नए BSNL ग्राहकों के लिए है और 31 अगस्त तक देशभर में लागू रहेगा. ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को नया BSNL सिम कार्ड लेना होगा.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile