Oppo K13 Turbo Pro की सेल आज, फोन में ही मिलेगा इनबिल्ट कूलिंग फैन, आज खरीदने पर हजारों का फायदा
भारत में Oppo ने 15 अगस्त से अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Pro बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. सोमवार को लॉन्च हुए इस फोन को स्टैंडर्ड वेरिएंट Oppo K13 Turbo के साथ पेश किया गया था. खास बात यह है कि दोनों फोन में इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल कूलिंग फैन मौजूद हैं, जो एक्टिव कूलिंग सिस्टम का हिस्सा हैं और लंबे समय तक हेवी यूज़ के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करते हैं.
SurveyOppo K13 Turbo Pro हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स और गेमिंग पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, AI-आधारित फीचर्स और 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Oppo K13 Turbo Pro: भारत में कीमत और उपलब्धता
Oppo K13 Turbo Pro का 8GB + 256GB वेरिएंट भारत में ₹37,999 में उपलब्ध है, जबकि 12GB RAM वेरिएंट की कीमत ₹39,999 रखी गई है. कंपनी ने इसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस Midnight Maverick, Purple Phantom और Silver Knight में पेश किया है.
फोन को आज से Flipkart, Oppo India ई-स्टोर और भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. Flipkart के ‘Flipkart Minutes’ सर्विस के जरिए ग्राहक इसे 10 मिनट में अपने दरवाजे पर डिलीवर भी करवा सकते हैं.
Oppo K13 Turbo Pro: लॉन्च ऑफर्स
Oppo ने K13 Turbo Pro के साथ कई आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी दिए हैं. ग्राहकों को ₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. यह ऑफर डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स के साथ-साथ EMI ट्रांजेक्शंस पर भी लागू है. इसके अलावा पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर ₹3,000 का अतिरिक्त बोनस भी दिया जा रहा है. हालांकि, फाइनल डिस्काउंटेड प्राइस पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी.

ऑफर की उपलब्धता आपके लोकेशन पर भी निर्भर करती है. चुनिंदा भारतीय बैंकों के साथ नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है, ताकि ग्राहक बिना एकमुश्त पूरी राशि चुकाए आसानी से फोन खरीद सकें.
Oppo K13 Turbo Pro: मुख्य फीचर्स
इसमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें इन-बिल्ट सेंट्रीफ्यूगल कूलिंग फैन, जो लंबे समय तक फोन को ठंडा रखता है. यह फोन 7,000mAh की बैटरी के साथ आता है. कैमरा और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन में AI का इस्तेमाल किया गया है.
Oppo K13 Turbo की उपलब्धता
लाइनअप का दूसरा मॉडल Oppo K13 Turbo भारत में 18 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस वेरिएंट की कीमत के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह प्रो मॉडल से थोड़ा सस्ता होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile