FASTag Annual Pass Launch Details: 15 अगस्त को आ रहा ये सिस्टम; रिलीज़ से पहले प्राइस, कौन लोग कर पायेंगे इस्तेमाल और अप्लाई करने का सम्पूर्ण तरीका

HIGHLIGHTS

निजी वाहनों के लिए 15 अगस्त यानी आज़ादी के दिन से देश में FASTag Annual Pass को शुरू किया जा रहा है।

इसे Ministry of Road Transport and Highways In India की और से जारी किया जाने वाला है।

FASTag में आपको 3000 रुपये की सालाना फीस के साथ खरीदा जा सकता है, इसे आप 200 टोल पर खर्च कर सकते हैं या एक साल तक भी चला सकते हैं।

FASTag Annual Pass Launch Details: 15 अगस्त को आ रहा ये सिस्टम; रिलीज़ से पहले प्राइस, कौन लोग कर पायेंगे इस्तेमाल और अप्लाई करने का सम्पूर्ण तरीका

15 अगस्त, 2025 से यानी देश की 79वीं आज़ादी की वर्षगाँठ के मौके पर MoRTH यानी Ministry of Road Transport and Highways In India की और से FASTag Annual Pass को पेश कर दिया जाने वाला है। इस पास को देश के किसी भी निजी वाहन चलाने वाले की और से 3000 रुपये की फीस देकर खरीदा जा सकता है। इसके आपको एक साल के समय में इसे 200 टोल पर इस्तेमाल करने का अवसर भी दिया जाने वाला है। आइये अब FASTag Annual Pass को लेकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं कि आखिर FASTag Annual Pass है क्या और इसे कौन खरीद सकता है। इसके लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है, आदि आदि।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है FASTag Annual Pass?

आप इसे टोल से गुजरने वाले एक पास के तौर पर देख सकते हैं। यह पुराने FASTag System पर ही आधारित और निर्मित है। हालाँकि, इसे देश में नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए निर्मित किया गया है। इसका मतलब है कि इसे Car, Jeep और Vans के लिए ही लागू किया जा रहा है। जैसे ही आप इसे Activate कर लेते हैं तो इसमें आपको एक साल या 20 टोल की लिमिट मिलती है। इसका मतलब है कि आप जब भी टोल से गुजरते हैं तो इस 3000 रुपये के अलावा आपको कुछ अलग से नहीं देना है।

कैसे प्राप्त किया जा सकता है FASTag Annual Pass Online?

आप FASTag Annual Pass के लिए अपने Phone या Laptop पर कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानते है कि आखिर आपको क्या और कैसे करना होगा।

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके पास FASTag का एनुअल पास होना चाहिए तो आपको सबसे पहले अपने फोन में Android/iOS Rajmargyatra App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा, हालाँकि अगर आप लैपटॉप पर इसके लिए एप्लीकेशन दे रहे हैं तो आपको NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा, इसके बाद आपको अपने वर्तमान FASTag ID के साथ साथ अपने वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भी यहाँ देनी होंगी।
  • अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपको FASTag Annual Pass मिलने वाला है या नहीं तो इसके लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका FASTag Active है और आपके वाहन के साथ इसकी लिंकिंग होना भी बेहद ही ज्यादा जरुरी है।
  • यह सब जांचने के बाद आपको Online Gateways के माध्यम से 3000 रुपये की पेमेंट को अंजाम देना होगा यानि पेमेंट करना होगा।
  • जैसे ही आपकी पेमेंट कंफर्म हो जाती है, यह पास आपके वर्तमान FASTag से ही लिंक कर दिया जाने वाला है और आपको इसके लिए एक मैसेज भी प्राप्त होने वाला है।
  • इसका मतलब है कि इसके बाद आपको बार बार पेमेंट करने के स्थान पर एक ही बार में 3000 रुपये की पेमेंट करके अपने ही FASTag में एक पास लिंक करवा लेना है।

केन्द्रीय मंत्री Nitin gadkari की मानें तो उनके अनुसार वर्तमान में हर क्रासिंग पर 80 रुपये और 100 रुपये के बीच की रेंज में चार्ज किया जाता है। हालाँकि, Annual FASTag Pass के माध्यम से यह केवल 15 रुपये के आसपास ही आ जाने वाला है। इसका सीधा सा यह भी मतलब है कि आपको एक साल में लगभग लगभग 7000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

क्या आप अपने पुराने FASTag को अभी भी इस्तेमाल कर पाएंगे?

हाँ, इसका जवाब हाँ है। आप अपने पुराने FASTag को ही इस्तेमाल कर पाने वाले हैं। आपको एक नए FASTag को खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर आपका वर्तमान FASTag चल रहा है और आपके रेजिस्ट्रेशन नंबर पर लिंक है, ब्लैकलिस्ट नहीं है। इसे ही आप अपने Annual Pass के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन किन टोल पर इस्तेमाल होगा ये पास?

यह पास आप नैशनल हाईवे और नैशनल एक्स्प्रेसवे पर आने वाले सभी टोल पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्टेट हाईवे आदि पर काम नहीं करने वाला है।

मुझे आशा है कि आपको नए FASTag Annual Pass को लेकर सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका इसके अलावा भी कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat के ‘बनराकस’ पर भी भारी है ये सालों पुराना टीवी शो, दर्शकों के दिमाग में बसी है कहानी.. वीकेंड पर परिवार के साथ बैठकर देखना न भूलें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo