भूल जाइए Swiggy-Zomato! बाजार में आया Rapido का फूड डिलीवरी ऐप, सबसे सस्ता खाना देने का वादा
राइड प्रोवाइड करने वाला प्लेटफॉर्म Rapido ने भारत में अपना नया फूड डिलीवरी ऐप ‘Ownly’ लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को ऑफलाइन मार्केट जैसी कीमतों पर खाना उपलब्ध कराना है. इसमें चावल और अंडे जैसे आइटम्स 100 रुपये से कम कीमत में मिलेंगे.
SurveyOwnly ऐप की खासियतें
- Ownly फिलहाल सिर्फ Google Play Store पर उपलब्ध है और बेंगलुरु के कुछ इलाकों में ही इसकी सेवा दी जा रही है.
- ऐप पर कम से कम चार मील्स 150 रुपये या उससे कम कीमत पर मिलेंगी.
- Swiggy और Zomato की तुलना में Ownly पर खाने की कीमतें लगभग 15% कम बताई जा रही हैं.
- रेस्तरां से भारी-भरकम कमीशन के बजाय सिर्फ फ्लैट डिलीवरी फीस ली जाएगी.
डिलीवरी चार्जेस:
- 100 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 25 रुपये डिलीवरी चार्ज.
- 4 किमी के अंदर के छोटे ऑर्डर पर 20 रुपये डिलीवरी चार्ज.
- कोई प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग चार्ज, या अतिरिक्त छिपी लागत नहीं होगी.
जैसा की ऊपर बताया गया है Ownly फिलहाल बेंगलुरु के कुछ इलाकों में उफलब्ध है. अभी यह Byrasandra, Tavarekere, Madiwala (BTM Layout) और Hosur Sarjapura Road (HSR Layout) में उपलब्ध है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इसे एक्सेस करने पर “Location is outside our service area” मैसेज दिखाई देता है.
इस लॉन्च के साथ Rapido सीधा मुकाबला Swiggy और Zomato से करेगा, जो भारत के सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म हैं. हालांकि, यह एक ऐसा मार्केट है जहां पहले भी कई कंपनियों ने कोशिश की है, लेकिन डुओपॉली तोड़ने में सफल नहीं हो पाईं.
ध्यान देने वाली बात है कि Coca-Cola समर्थित Thrive पहले 80 शहरों में ऑपरेट करता था, लेकिन दिसंबर 2024 में “बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों” के कारण भारत में अपने ऑपरेशन्स बंद कर दिए.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile