Jio ने फिर लहराया परचम, एक ही महीने में जोड़ लिए इतने लाख यूजर्स, BSNL ने भी चौंकाया, जानें Airtel-Vi का हाल

Jio ने फिर लहराया परचम, एक ही महीने में जोड़ लिए इतने लाख यूजर्स, BSNL ने भी चौंकाया, जानें Airtel-Vi का हाल

TRAI की जून 2025 की रिपोर्ट बताती है कि Reliance Jio एक बार फिर एक्टिव यूजर्स के मामले में इंडस्ट्री में सबसे आगे रही. मई 2025 में Jio के पास 456.55 मिलियन एक्टिव वायरलेस यूजर्स थे, जो जून में बढ़कर 464.46 मिलियन हो गए. यानी सिर्फ एक महीने में Jio ने 7.91 मिलियन नए एक्टिव यूजर्स जोड़ लिए, जो किसी भी ऑपरेटर के मुकाबले सबसे ज़्यादा हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Airtel का क्या रहा हाल?

दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel भी पीछे नहीं रही. मई में 385.58 मिलियन एक्टिव यूजर्स वाले Airtel का यह आंकड़ा जून में 388.4 मिलियन तक पहुंच गया, यानी कुल 2.82 मिलियन का इज़ाफा.BSNL ने भी चौंकाया है. अक्सर पीछे चलने वाली यह सरकारी कंपनी जून 2025 में 1.15 मिलियन एक्टिव यूजर्स जोड़ने में कामयाब रही. मई में BSNL के पास 55.95 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे, जो जून में 57.10 मिलियन तक बढ़े.

अब बात करें Vodafone Idea (Vi) की, तो इसकी हालत जून में और भी खराब हो गई. Vi का एक्टिव यूजर बेस मई में 174.21 मिलियन था, जो जून में गिरकर 172.65 मिलियन रह गया. यानी एक महीने में 1.56 मिलियन एक्टिव यूजर्स ने Vi को छोड़ दिया.

भारत में टेलीकॉम कंपनियों की परफॉर्मेंस को समझने के लिए सिर्फ कुल यूजर्स की संख्या देखना काफी नहीं होता, बल्कि सबसे अहम होता है VLR (Visitor Location Register) यानी Active Users का डेटा. ये वही यूजर्स होते हैं जो किसी टेल्को की सर्विस को वाकई में इस्तेमाल कर रहे हैं और जिनसे कंपनी को रेवेन्यू मिल रहा है.

TRAI की रिपोर्ट

TRAI की इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि Airtel और Jio ही दो ऐसी कंपनियां थीं जिन्होंने कुल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस में भी ग्रोथ दिखाई. Airtel ने 0.76 मिलियन और Jio ने 1.91 मिलियन कुल सब्सक्राइबर्स जोड़े. वहीं BSNL को 0.30 मिलियन और Vi को 0.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स का नुकसान झेलना पड़ा.

यहाँ यह साफ हो गया है कि आज के समय में सिर्फ कुल यूजर्स की संख्या मायने नहीं रखती, बल्कि यह देखना ज़रूरी है कि एक कंपनी के यूजर्स कितनी एक्टिव हैं और कितने वाकई में सर्विस के लिए पे कर रहे हैं.

Vi के लगातार गिरते एक्टिव यूजर्स डेटा से यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी को तुरंत बड़े बदलाव और इनोवेशन की ज़रूरत है, वरना मार्केट में उसकी पकड़ और भी कमजोर हो सकती है. वहीं Jio और Airtel लगातार अपनी पकड़ मज़बूत कर रहे हैं और एक्टिव यूजर्स के मामले में एक स्थिर और भरोसेमंद नेटवर्क बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo