भूल जाएंगे Panchayat! इस नई वेब-सीरीज में अलग ही है गांव की खुशबू, Free में हो रही स्ट्रीम, IMDb पर जबरदस्त रेटिंग
Panchayat Season 4 हाल ही में आई थी. इसकी वेब-स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया है. खासकर ग्रामीण बैकग्राउंड होने की वजह से ज्यादातर लोग इसको रिलेट कर पाए. अगर आपको भी ‘Panchayat’ जैसी ग्रामीण कहानी पसंद है तो एक नई सीरीज आई है. इसकी कहानी भी ग्रामीण परिवेश पर भी आधारित है.
Surveyहम बात कर रहे हैं वेब सीरीज “Mitti-Ek Nayi Pehchaan” की. इस वेब-सीरीज को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है. इसको 8.4/10 रेटिंग IMDb पर मिली है. इसकी कहानी आपको भावुक कर देगी. खासतौर पर शहर और गांव की मिट्टी का कंबीनेशन इसको खास बनाती है.
फ्री में करें स्ट्रीम
अच्छी बात है कि Mitti-Ek Nayi Pehchaan को आप फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं. यानी इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसको आप फ्री में MX Player पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके 8 एपिसोड आपको बांध कर रखेंगे. आइए आपको इस वेब-सीरीज की बाकी डिटेल्स और कहानी बताते हैं.
क्या है कहानी
“Mitti-Ek Nayi Pehchaan” आपकी आत्मा को छूने वाली कहानी है. मुंबई में विज्ञापन कंपनी में काम करने वाले राघव (Ishwak Singh) अपने दादा की मृत्यु के बाद अपने गांव Dol Chhapra लौट आता है. वह वहां का वह बेटा नहीं रहता जिसे बचपन में गांव में छोड़ा गया था.
दादा की जमीन पर बकाया ऋण, परिवार की जिम्मेदारियों की कमी और शहर की तेज-तर्रार ज़िंदगी, ये सब मिलकर राघव को लौटने पर मजबूर करते हैं. लेकिन जब गांव वाले और उनकी जरूरतें उसे उनके नजरिए से देखना सिखाती हैं, तब कहानी धीरे-धीरे खुद की मिट्टी और अपनी पहचान से परिचय कराती है.
किसान संघर्ष, खेती और मिट्टी के रिश्ते के बीच, राघव पाता है कि यह मामला सिर्फ पैसे का नहीं, आत्मा और संस्कृति का है. एक ‘तारासन’ से शुरू हुआ सफर ‘आत्मिक उत्कर्ष’ का रूप ले लेता है जब वह अपनी दादी Renuka और दोस्तों Baiju और Mahoo की मदद से फूली-फलकारी के व्यवसाय शुरू करता है, एक ऐसी शुरुआत जो गांव की पहचान बन जाती है.
निर्देशक Gaganjeet Singh और Alok Kumar Dwivedi ने ग्रामीण भारत की जमीनी वास्तविकता को सफाई से दिखाया. पटकथा लेखक Nikhil Sachan की भाषा में गांव-शहर के टकराव की इंटेंसिटी होती है, जो हर डायलॉग को असरदार बना देती है. इसकी तरह की थ्रिलर-सोशल ड्रामा शायद ही आपको अन्य OTT में मिले जहां आधुनिकता और भारतीय मिट्टी का मेल इतना संतुलित हो.
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile