कौड़ियों के दाम मिल रहा Nothing Phone 3, 30 हजार से ज्यादा की छूट, लपक लें मौका
हाल ही में Nothing Phone 3 को लॉन्च किया गया था. यह फोन काफी दमदार है लेकिन कीमत की वजह से लोगों ने इसकी आलोचना की. लेकिन अब लगता है इसको खरीदने का सही समय आ गया है. Flipkart पर Nothing Phone (3) को बड़ी छूट के साथ बेचा जा रहा है.
Surveyऑफर के साथ आप Nothing Phone 3 को लगभग 40 हजार रुपये में ही खरीद सकते हैं. अगर आपके पास ICICI या IDFC First बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो सीधे ₹10,000 की छूट मिल रही है. यानी इसका दाम ओरिजिनल कीमत 79,999 रुपये से कम होतक सीधे 69,999 रुपये हो जाता है.
इसके साथ ही यदि आप एक अच्छा पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो ₹10,000 का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इस तरह सिर्फ बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर ही ₹20,000 की बचत हो रही है. लेकिन अगर आपके पास Nothing Phone (1) या Pixel 8 जैसे हाई-एंड डिवाइस हैं, तो आपकी छूट और भी ज्यादा हो सकती है.
एक्सचेंज वैल्यू पर असली फायदा
रिपोर्ट में बताया गया कि यदि आप Nothing Phone (1) को एक्सचेंज करते हैं, तो Flipkart आपको ₹20,935 की कुल एक्सचेंज वैल्यू दे सकता है (₹10,000 बोनस समेत). इस स्थिति में, Nothing Phone (3) का 12GB + 256GB वेरिएंट, जिसकी एमआरपी ₹79,999 है, उसकी फाइनल कीमत ₹49,064 तक गिर जाती है.
अगर आप Pixel 8 जैसे प्रीमियम फोन को एक्सचेंज करते हैं और फोन की हालत ‘Flawless’ है, तो एक्सचेंज वैल्यू ₹29,050 तक पहुंच सकती है. फिर ICICI बैंक की ₹10,000 की छूट जोड़ने पर Nothing Phone (3) की कीमत सिर्फ ₹40,949 रह जाती है.
किन चीजों का रखें ध्यान?
एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और बॉक्स की मौजूदगी पर निर्भर करती है. ‘Flawless’ कंडीशन और ओरिजिनल बॉक्स होने पर ज्यादा वैल्यू मिलेगी. iPhone यूजर्स को आमतौर पर सबसे अच्छी एक्सचेंज रेट मिलती है.
12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹79,999 है जबकि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत ₹89,999 रुपये है. इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है. फोन में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (4500 निट्स ब्राइटनेस) दी गई है. यह फोन ट्रिपल 50MP रियर कैमरा और 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत को लेकर काफी आलोचना हुई थी, लेकिन अगर आप इसे ₹41,000 से कम में खरीद रहे हैं, तो यह डील वाकई में काफ़ी आकर्षक बन जाती है. ऐसे में यह फोन अब वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट की कैटेगरी में आ सकता है.
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile