Google Pixel 10 vs Pixel 10 Pro: 3 पॉइंट्स में जानें कौन सा फोन हो सकता है फायदे का सौदा

HIGHLIGHTS

Pixel 10 में पहली बार ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।

नया Tensor G5 प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देगा।

कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स मिलकर इसे सबसे स्मार्ट चॉइस बना सकते हैं।

Google Pixel 10 vs Pixel 10 Pro: 3 पॉइंट्स में जानें कौन सा फोन हो सकता है फायदे का सौदा

गूगल भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Pixel 10 सीरीज़ को 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. इस बार कंपनी चार नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने वाली है, जिनमें एक फोल्डेबल डिवाइस भी शामिल होगा. लॉन्च से पहले ही गूगल ने इन स्मार्टफोन्स की झलक देना शुरू कर दी है, जिसमें डिज़ाइन, एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर डील्स और अन्य जानकारियां शामिल हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जहां कुछ खरीदार बेहतर कैमरा सेंसर, बड़ी बैटरी और तेज़ परफॉर्मेंस के कारण Pixel 10 Pro 5G मॉडल्स की ओर झुक सकते हैं, वहीं हमें लगता है कि Pixel 10 बेस मॉडल 2025 में सबसे स्मार्ट विकल्प साबित हो सकता है. आइए जानते हैं तीन कारण, जो इसे Pro मॉडल से बेहतर बना सकते हैं.

Google Pixel 10 5G vs Pixel 10 Pro 5G

नया टेलीफोटो लेंस

इस साल Pixel 10 में गूगल ट्रिपल कैमरा सेटअप देने वाला है, जो पिछले Pixel 9 के डुअल कैमरा सेटअप से एक बड़ा अपग्रेड होगा. अब तक टेलीफोटो लेंस केवल Pro मॉडल्स तक सीमित थे, लेकिन अब Pixel 10 में भी 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है. अगर यह सच हुआ, तो इस बार बेस और प्रो मॉडल्स में डिस्प्ले साइज और बैटरी के सिवाय कैमरा फीचर्स का कोई बड़ा फर्क नहीं रह जाएगा.

यह भी पढ़ें: पंचायत-गुल्लक भी लगने लगेंगे फीके, 9 की IMDb रेटिंग वाली इस कॉमेडी सीरीज को देख हो जाएंगे लहालोट!

Tensor G5 चिप

सभी Pixel 10 मॉडल्स में इस साल नया Tensor G5 प्रोसेसर मिलने की संभावना है. खास बात यह है कि यह चिप अब Samsung की जगह TSMC के 3nm प्रोसेस पर बनी है, जिससे परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. यानी परफॉर्मेंस के मामले में Pixel 10, Pro मॉडल जितना ही दमदार हो सकता है.

बजट-फ्रेंडली प्राइसिंग

Pixel 10 एक बेस मॉडल होने के कारण इसकी कीमत Pixel 10 Pro की तुलना में काफी कम होगी. भारत में इसकी कीमत लगभग 80,000 रुपए होने की संभावना है. इस कीमत पर यूज़र्स को टेलीफोटो लेंस के साथ दमदार कैमरा सेटअप और वही Tensor G5 चिप मिलेगा, जो Pro मॉडल्स में भी होगा. यह Pixel 9 के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है और Pixel 10 सीरीज़ का सबसे परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है.

अब जब Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च करीब आ रहा है, तो अगले कुछ हफ्तों में स्मार्टफोन की पूरी फीचर्स लिस्ट और कीमतें सामने आ जाएंगी. इसके बाद ग्राहक चारों मॉडल्स में से स्मार्ट ऑप्शन को चुन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Itel ने लॉन्च किया भारत का पहला AI फीचर फोन, iPhone की तरह बोलकर करवा सकते हैं काम, जानें कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo