WhatsApp के 5 खास फीचर्स जो 2025 में पूरी तरह बदल रहे चैटिंग का अंदाज़: मैसेज शेड्यूल, चैट कलर कोड और बहुत कुछ
WhatsApp ने 2025 में कुछ ऐसे नए फीचर्स पेश किए हैं जो भारत में लाखों यूज़र्स के चैटिंग अनुभव को पूरी तरह बदल रहे हैं. अब आप पढ़े जा चुके मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं, स्टेटस अपडेट्स को सामने वाले को खबर लगे बिना चुपचाप देख सकते हैं, और अपने मैसेज शेड्यूल भी कर सकते हैं. ये सभी नए टूल्स बातचीत को ज़्यादा स्मार्ट, आसान और पर्सनल बना रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 खास फीचर्स के बारे में जो भारतीय यूज़र्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं.
Surveyपढ़े गए मैसेज को भी करें एडिट
अब टाइपो या जल्दबाज़ी में भेजे गए मैसेज को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं. 2025 में WhatsApp पर अब आप किसी भी भेजे गए मैसेज पर टैप करके “Edit” ऑप्शन चुन सकते हैं और मैसेज में बदलाव कर सकते हैं, चाहे भले ही दूसरा व्यक्ति उसे पढ़ चुका हो. एडिटेड मैसेज के साथ एक “Edited” टैग दिखेगा, जिससे ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है, लेकिन आपको फिर भी सही मैसेज भेजने से राहत मिलती है.
मैसेज करें शेड्यूल
भारत में त्योहारों और खास मौकों की कोई कमी नहीं. ऐसे में WhatsApp का नया Schedule Message फीचर बेहद काम का है. अब आप अपने दिवाली विश, जन्मदिन की बधाई या मीटिंग रिमाइंडर पहले से टाइप कर सकते हैं. बस तारीख और समय चुनिए, और WhatsApp तय समय पर मैसेज भेज देगा. चाहे आप ऑफिस में व्यस्त हों या सफर में, आपके मैसेज हमेशा समय पर पहुंचेंगे.
यह भी पढें: Avatar: Fire and Ash के फर्स्ट लुक ने मचा दिया कोहराम, इस दिन आ रहा ट्रेलर, नोट कर लें डेट
ज़रूरी चैट्स को पिन करें और दें कलर कोड
परिवार या ऑफिस ग्रुप को ढूंढने के लिए स्क्रॉल करते-करते थक गए? अब WhatsApp पर आप 10 तक चैट्स को पिन कर सकते हैं और हर चैट को एक कलर कोड दे सकते हैं. जैसे परिवार के लिए लाल, ऑफिस के लिए हरा, और दोस्तों के लिए नीला. इससे आपकी ज़रूरी चैट्स हमेशा ऊपर रहेंगी और आपकी इनबॉक्स और भी साफ-सुथरी और ऑर्गनाइज़्ड दिखेगी.
कई डिवाइसेज़ पर एक ही WhatsApp अकाउंट
फोन, टैबलेट या लैपटॉप, अब WhatsApp का इस्तेमाल आप एक साथ 5 डिवाइसेज़ पर कर सकते हैं. खास बात ये है कि आपका मेन फोन ऑनलाइन ना भी हो, तब भी बाकी डिवाइसेज़ पर सब कुछ सिंक रहेगा. काम और निजी ज़िंदगी के बीच संतुलन बनाने वालों के लिए यह फीचर वाकई फायदेमंद है.
बिना पता चले देखें Status Updates
कभी-कभी हम किसी का स्टेटस देखना तो चाहते हैं, लेकिन अपना नाम “Seen by” लिस्ट में नहीं दिखाना चाहते. WhatsApp का “Read Receipt” फीचर टॉगल अब आपको यही सुविधा देता है. सेटिंग्स में प्राइवेसी में जाकर इसे ऑन करें और आप किसी का स्टेटस बिना उन्हें पता चले चुपचाप देख सकते हैं. जब ज़रूरत हो थोड़ी सी प्राइवेसी के लिए यह फीचर बहुत काम का है.
यह भी पढें: 6000 रुपए सस्ता मिल रहा विवो का 5500mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, आप भी उठा लें फायदा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile