Saiyaara OTT Release: घर बैठे देखिए फिल्म, जानिए ओटीटी रिलीज, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से लेकर कहानी और बाकी डिटेल्स

Saiyaara OTT Release: घर बैठे देखिए फिल्म, जानिए ओटीटी रिलीज, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से लेकर कहानी और बाकी डिटेल्स

Yash Raj Films के बैनर तले बनी और Mohit Suri द्वारा निर्देशित Saiyaara 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसमें दो नए चेहरे Ahaan Panday और Aneet Padda लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही इमोशनल स्टोरीलाइन और शानदार म्यूजिक के दम पर लोगों का ध्यान खींचा है. अब फिल्म का OTT पार्टनर भी कन्फर्म हो गया है. आइए आपको इसकी रिलीज डेट से लेकर स्टोरी लाइन, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

Saiyaara की कहानी

फिल्म की कहानी Vaani (Aneet Padda) के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे तब गहरा धक्का लगता है जब उसका पार्टनर महेश उसकी कोर्ट मैरिज से ठीक पहले उसे छोड़कर चला जाता है. टूटे दिल के साथ वाणी एक नई नौकरी शुरू करती है जहां उसकी मुलाकात कृष (Ahaan Panday) से होती है. वह एक जुनूनी सिंगर है जो खुद भी अपने अतीत की तकलीफों से जूझ रहा होता है.

दोनों के बीच शुरू में ही एक ड्रामैटिक टकराव होता है, जो धीरे-धीरे एक गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदलता है. Vaani की शांति और Krish की म्यूजिकल महत्वाकांक्षा मिलकर एक खूबसूरत रिश्ता बनाते हैं. लेकिन तभी कहानी में एक इमोशनल मोड़ आता है जब Vaani को एक गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. यह मोड़ दोनों को अपने डर, रिश्ते और जीवन की नाजुकता से टकराने के लिए मजबूर करता है.

OTT पर आएगी Saiyaara

Saiyaara की डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स Netflix ने खरीद ली हैं. थिएटर स्क्रीनिंग के दौरान ही प्रोडक्शन टीम ने यह जानकारी दी थी कि फिल्म की OTT प्रीमियर Netflix पर होगी. हालांकि, रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन थिएटर रन के बाद फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत

आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन की 21 करोड़ की कमाई से ज्यादा है. सिर्फ दो दिन में फिल्म ने 45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है. Saiyaara ने हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों जैसे Maalik, Deva, Maa, The Diplomat, और री-रिलीज हुई Yeh Jawaani Hai Deewani तथा Sanam Teri Kasam से बेहतर प्रदर्शन किया है.

फिल्म की खासियत

Mohit Suri की स्टोरीटेलिंग एक बार फिर भावनाओं और म्यूजिक के मेल से दिल छूती है. फिल्म का साउंडट्रैक रिलीज के बाद से ही म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप कर रहा है और खासकर युवा दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo