देसी कंपनी का Dragon Phone इस दिन होगा लॉन्च, कम कीमत में दमदार फीचर
Lava अपने Lava Blaze Dragon Phone को इंडिया में 25 जुलाई को लॉन्च करने वाला है.
Lava के इस फोन के साथ Lava Blaze AMOLED 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है.
Lava Blaze Dragon का इंडिया प्राइस 10000 रुपये के अंदर हो सकता है.
Lava Blae Dragon Phone को इंडिया के बाजार में 25 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है. हालाँकि, लॉन्च के करीब ही देसी ड्रैगन फोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. Lava के इस अपकमिंग फोन को लेकर यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इसका प्राइस रेंज क्या हो सकता है? अगर फोन के कुछ मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 50MP के मेन कैमरा से लैस होने वाला है. इतना ही नहीं, कुछ लीक रेंडर ऐसा भी कहते हैं कि Lava Blaze Dragon मॉडल रेनबो कलर रियर कैमरा मोड्यूल से लैस होने वाला है. ऐसा भी सामने आ रहा है कि Blaze Dragon के साथ साथ जुलाई के महीने में कंपनी अपने Blaze AMOLED 2 को भी लॉन्च कर सकती है.
Surveyकिन फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है Lava Blaze Dragon Phone
लावा ब्लेज़ ड्रैगन में स्नेपड्रैगन 4 gen 2 प्रोसेसर हो सकता है, इसकी जानकारी ने X Post में भी दी है. इसके अलावा इस पोस्ट में नजर आ रही इमेज ऐसा दिखा रही है कि फोन में निचली और स्पीकर ग्रिल मिल सकते हैं, इसके अलावा फोन में आपको 3.5mm Audio Jack के साथ साथ Type C Port भी होने वाला है.
Blaze mode, in seconds. 🔥#RiseOfTheIndianDragon #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/H8ySmauvVA
— Lava Mobiles (@LavaMobile) July 21, 2025
अगर आधिकारिक रेंडर आदि की बात करें तो Lava Blaze Dragon Phone को गोल्डन शेड में उपलब्ध कराया जाने वाला है. इसके अलावा इमेज ऐसा भी बताती है कि फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है. फोन में एक AI से लैस 50MP का मेन कैमरा होगा. इसके अलावा यह कैमरा फोन पिल-शेप LED flash unit भी मिलने वाला है.
Lava के ड्रैगन फ़ोन का प्राइस क्या हो सकता है?
हालाँकि, इसके अलावा जाने माने टिपस्टर Abhishek Yadav का कहना है कि Lava का यह फोन 10000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. लाइव फोटो देखे जाएँ तो फोन ब्लैक कलर में नजर आता है, इसके अलावा इसके रियर कैमरा मोड्यूल को रेनबो कलर फिनिश में देखा जा सकता है.
Lava Blaze Dragon is launching this month in India with the Snapdragon 4 Gen 2 paired with UFS 3.1, and Android 15 — under ₹10,000! pic.twitter.com/GeZtxeK3Jq
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 18, 2025
क्या कहते हैं अन्य लीक?
अगर कुछ अन्य लीक आदि की बात करें तो ऐसा सामने आ रहा है कि Lava के इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18W की Wired Charging के साथ आने वाली है. फोन को एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है. इसके लावा फोन में 128GB स्टोरेज के साथ साथ 4GB और 6GB रैम भी मिलने वाली है.
कब लॉन्च होने वाला है Lava का Dragon Phone?
लॉन्च की बात करें तो यह फोन 25 जुलाई को दोपहर 12PM पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन को इंडिया के बाजार में Amazon India की और से सेल किया अजाने वाला है. Lava की ओर से कुछ समय पहले ऐसा भी कहा गया था कि Lava Blaze Dragon के साथ कंपनी अपने Lava Blaze AMOLED 2 को भी जुलाई में ही लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: BSNL का सस्ता प्लान! 250 रुपये से कम में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री OTT
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile