अगले महीने के लिए तय हुआ Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च, साथ में आ रहे ये प्रोडक्ट्स, नोट कर लें तारीख
Pixel 10 सीरीज़ में मिलेगा नया Tensor G5 चिप और Android 16 के साथ AI फीचर्स।
Pixel Watch 4 इस बार दो साइज में और बेहतर फिटनेस ट्रैकिंग के साथ आ सकती है।
Pixel Buds 2a और चार्जिंग एक्सेसरीज़ में बजट और AI का खास ध्यान रखा गया है।
Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका सालाना हार्डवेयर इवेंट Made by Google 2025 इस बार 20 अगस्त 2025 (बुधवार) को आयोजित किया जाएगा. यह इवेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में होगा, जहां टेक कम्पनी अपनी Pixel 10 सीरीज़ को पेश करेगी. इस साल के इवेंट की खास बात यह है कि इसकी टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है, ताकि यह सीधे तौर पर Apple के iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले हो सके, जो सितंबर में होने की संभावना है.
SurveyMade by Google 2025: लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें
Google द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट के मुताबिक, यह इन-पर्सन लॉन्च इवेंट 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे ET (10:30 PM IST) शुरू होगा. इच्छुक दर्शक इस इवेंट को Google की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकेंगे.
Pixel 10 सीरीज़: कौन-कौन से मॉडल होंगे लॉन्च
इस इवेंट का मुख्य आकर्षण नई Pixel 10 Series होगी, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन के लॉन्च की उम्मीद है. इस बार गूगल, डिवाइस के डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है, बल्कि इंटरनल अपग्रेड्स पर ज्यादा फोकस किया गया है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल और अकाउंट से उड़ जाती है जिंदगी भर की जमा-पूंजी, कैसे होता है ये स्कैम? पूरा चिठ्ठा दिखाती है ये सीरीज
नए चिपसेट और सॉफ्टवेयर की एंट्री
नए Pixel फोन्स में Tensor G5 चिप दी जाएगी, जिसकी खासियत यह है कि इस बार यह चिप Samsung की जगह TSMC द्वारा बनाई गई है. इससे पावर एफिशिएंसी और हीट मैनेजमेंट में काफी सुधार देखने को मिल सकता है. साथ ही, सभी डिवाइसेज़ Android 16 के साथ आएंगे, जिसमें नया Material 3 Expressive डिज़ाइन और जेनरेटिव AI फीचर्स का गहरा इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा.
Pixel Watch 4 दो साइज में हो सकती है लॉन्च
Google इस इवेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 को भी पेश कर सकता है. माना जा रहा है कि पहली बार यह वॉच दो साइज ऑप्शन में आएगी, जो यूज़र्स की पिछले फीडबैक का नतीजा है. इसमें बेहतर बैटरी लाइफ, फिटनेस ट्रैकिंग और Fitbit इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है.
Pixel Buds 2a और नए चार्जिंग एक्सेसरीज़
गूगल इस मौके पर अपने नए Pixel Buds 2a को भी लॉन्च कर सकता है, जो मौजूदा प्रीमियम ईयरबड्स का एक बजट फ्रेंडली वर्जन हो सकता है. इसके अलावा, कुछ नई चार्जिंग एक्सेसरीज़ और डिवाइसेज़ में AI आधारित फीचर्स का और बेहतर इस्तेमाल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Jio का नया ऑफर! बिना मोबाइल रिचार्ज के फ्री मिलेगा Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, स्टेप-बाय-स्टेप जानिए तरीका
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile