OnePlus Nord 5 खरीदने का है प्लान? पहले जान लें ये 10 सबसे ज़रूरी बातें
OnePlus का नया Nord 5 स्मार्टफोन अपनी क्लीन और प्रीमियम फीलिंग के साथ बाज़ार में धूम मचा रहा है. 6.83 इंच की बड़ी स्क्रीन, स्मूद OLED डिस्प्ले और दमदार Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं. 6800mAh की बैटरी दो दिन तक चलती है और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सुविधा इसे जल्दी से चार्ज करती है. इसका 50MP का मेन कैमरा भी धमाकेदार है. इन बेसिक डिटेल्स से परे आज हम आपको इस स्मार्टफोन की 10 ज़रूरी बातें बताने वाले हैं जो इसे खरीदने से पहले आपको जान लेनी चाहिएं.
Survey1. डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
Nord 5 दिखने में क्लीन, क्लासी और मजबूत फील देता है. फोन का मैट फिनिश बैक साइड को स्टाइलिश बनाता है और फिंगरप्रिंट्स नहीं लगने देता. Marble Sands वेरिएंट में एक सटल मार्बल टेक्सचर भी है, जो फोन को खास लुक देता है. मेटल फ्रेम न होने के बावजूद फोन हाथ में ठोस और मजबूती का एहसास कराता है.
2. डिस्प्ले और साइज
6.83 इंच की बड़ी स्क्रीन और फ्लैट एजेस के साथ Nord 5 बड़ा फोन जरूर है, लेकिन फिर भी हाथ में संभालने में आसान है. छोटे हाथ वालों को वॉल्यूम या स्क्रीनशॉट बटन दबाने के लिए दूसरे हाथ की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, फोन का बैलेंस अच्छा है और वजन ज्यादा भारी नहीं है. यह ज्यादातर जेबों में आराम से फिट हो जाता है.
3. कस्टम शॉर्टकट बटन की खासियत
फोन में साइड में एक कस्टम शॉर्टकट बटन है, जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं. मान लीजिए अगर इसे कैमरा जल्दी लॉन्च करने के लिए सेट किया जाए, तो जल्दी फोटो लेने में काफी आसानी होगी। यह फीचर सिंपल है और इस्तेमाल में रुकावट नहीं डालता.
4. डिस्प्ले क्वालिटी
इसका OLED पैनल फ़ास्ट, ब्राइट और बहुत रिस्पॉन्सिव है. 144Hz रिफ्रेश रेट पर स्क्रॉलिंग स्मूथ और फास्ट होती है. HDR कंटेंट का अनुभव शानदार रहता है, जो रंगों को ज़्यादा ओवरडोन किए बिना वाइब्रेंट बनाता है. धूप में भी स्क्रीन की विजिबिलिटी अच्छी रहती है. एक्वा टच फीचर के कारण गीले या पसीने वाले हाथों से भी फोन चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Gutar Gu Season 3: एक बार फिर लौटे रितु और अनुज, कहानी में आएगा नया मोड़, ट्रेलर देख फैन्स में जागा नया जोश
5. ऑडियो और कनेक्टिविटी
स्टीरियो स्पीकर्स की आवाज़ ज़ोरदार है, जो वीडियो देखने और कॉल करने के लिए काफी है. हालांकि बेस कम है, लेकिन क्लैरिटी अच्छी है. इसके अलावा कॉल क्वालिटी भी बेहतरीन है. 5G और Wi-Fi 6 बिना किसी समस्या के काम करते हैं, और ब्लूटूथ कनेक्शन भी मजबूत है. वायरलेस ईयरबड्स इस्तेमाल करने वालों को हेडफोन जैक की कमी महसूस नहीं होगी.
6. परफॉर्मेंस
Nord 5 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट लगा हुआ है जिसके साथ यह अब तक का सबसे पावरफुल Nord फोन है. PUBG और Genshin Impact जैसे गेम आसानी से चलते हैं. ऐप्स के बीच स्विच करना और फोटो एडिटिंग भी बिना रुकावट के होता है. लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी फोन गर्म नहीं होता और परफॉर्मेंस स्थिर रहती है.
7. बैटरी और चार्जिंग
फोन की 6800mAh की बड़ी बैटरी मीडियम यूज़ में दो दिन तक चलती है. भारी स्क्रीन टाइम, GPS या गेमिंग के दौरान भी बैटरी अच्छा परफॉर्म करती है. 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जर फोन को जल्दी चार्ज करता है. गेमिंग के दौरान बायपास चार्जिंग भी उपलब्ध है, जो स्मार्ट फीचर है.
8. कैमरा क्वालिटी
50MP का मेन कैमरा रंगों और डिटेल में बढ़िया है. यह कई लाइटिंग कंडीशन्स में अच्छा परफॉर्म करता है. पोर्ट्रेट और इंडोर शॉट्स भी शानदार हैं. ट्रिपल-एक्सिस OIS से तस्वीरें स्थिर और क्लियर आती हैं.
9. अन्य कैमरे
8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ठीक-ठाक है, लेकिन एजेस पर डिटेल थोड़ी कम होती है. 50MP फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस और 4K रिकॉर्डिंग के साथ बहुत अच्छा है. सेल्फी क्लियर आती है, भले ही लाइटिंग ठीक न हो.
10. कुल मिलाकर
Nord 5 फोन उन बेसिक चीज़ों पर फोकस करता है जो वाकई मायने रखती हैं, जिनमें परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा शामिल हैं. इसमें गिमिक्स नहीं भरे गए हैं. वायरलेस चार्जिंग नहीं है और कुछ AI फीचर्स इंटरनेट पर निर्भर हैं, लेकिन ये कमियां ज्यादा असर नहीं डालतीं. कीमत के हिसाब से यह फोन एक क्लीन, भरोसेमंद और प्रीमियम अनुभव देता है.
यह भी पढ़ें: पंचायत से ग्राम चिकित्सालय तक, Amazon Prime की ये वेब सीरीज क्यों छा रही हैं हर दिल पर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile